नई दिल्ली: धरती का जन्नत कहा जाने वाला कश्मीर (Kashmir) प्राकृतिक खूबसूरती का प्रतीक है. IRCTC ऑफर (IRCTC Tour Package) कर रहा है कश्मीर घूमने के लिए एक शानदार पैकेज. इस पैकेज में आपको कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar Tour Packages), सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम को घूमने का मौका मिलेगा. यात्रा के दौरान डल झील (Dal Lake) पर शिकारा की सवारी, गुलमर्ग में गोंडोला केबल कार की राइड से लेकर ट्यूलिप गार्डन की सैर करने का भी मौका मिलेगा.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी लोगों से ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden Srinagar) घूमने की अपील की थी, ऐसे में इस पैकेज में ट्यूलिप गार्डन की सैर सबसे खास है. आइए जानते हैं इस पैकेज (IRCTC Tour Package 2021) की पूरी डिटेल. 


सोनमर्ग 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'Meadow of Gold' के नाम से मशहूर सोनमर्ग, बसंत ऋतु में बेहद खूबसूरत नजर आता है. दरअसल ये सुंदर फूलों से ढक जाता है, जिस कारण पूरा का पूरा सोनमार्ग सुनहरा दिखाई देता है. ये हिल स्टेशन आपको किसी फिल्मी नजारे से कम नहीं लगेगा. यहां आपको ग्लेशियर, घास के मैदान और गहरे जंगल दिखाई देंगे. अगर आपको एडवेंचर पसंद हैं तो आप यहां ट्रैकिंग व कैम्पिंग कर सकते हैं. यहां अक्सर कपल्स और प्रकृति प्रेमी वक्त बिताने आया करते हैं.


ये भी पढ़ें- भारत के 258 पुल और 10 सुरंग के बीच से गुजरती है ये ट्रेन, खास अनुभव के लिए जरूर करें यात्रा


गुलमर्ग 


गुलमर्ग एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां आपको प्राकृतिक का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. गुलमर्ग में अक्सर परिवार, कपल्स और एडवेंचर लवर आते हैं. भारत में ये एक लोकप्रिय स्कीइंग डेस्टिनेशन है. यहां आप बर्फ से ढके पहाड़, हरियाली, झील और कई किस्म के फूल देख सकते हैं.


डल झील 


श्री नगर की डल झील काफी लोकप्रिय है जो मुख्यतः हाउसबोट और शिकार के लिए जानी जाती है. अगर आप भी एडवेंचर लवर हैं तो यहां तैराकी, मछली पकड़ना, कैनोइंग का आनंद ले सकते है, वहीं श्रीनगर में स्थित इंदिरा गांधी ट्यूलिप के लिए दुनियभर में मशहूर है, जहां हर साल बसंत ऋतु में ट्यूलिप महोत्सव होता है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.


ये भी पढ़ें- भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन! दो राज्यों में बंटा है बेंच और प्लेटफॉर्म, बैठने से पहले हो जाएं सावधान


आइए जानते हैं इस शानदार पैकेज की डिटेल


पैकेज का नाम- Enchanting Kashmir


इन डेस्टिनेशन को किया जाएगा कवर – श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम
खास बात – ट्यूलिप गार्डन फेस्टिवल
ट्रैवलिंग मोड- GO AIR / VISTARA
क्लास – कंफोर्ट
पैकेज प्राइस शुरुआत – 24935/-
कितने दिन – 5 रात/ 6 दिन


ये भी पढ़ें- विज्ञान और तकनीक की जुगलबंदी! दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल पुल पर जल्दी कर सकेंगे यात्रा, देखें वीडियो


पैकेज टैरिफ- क्लास – कंफोर्ट- प्रति व्यक्ति कॉस्ट


सिंगल- 38705/-
डबल- 25825/-
ट्रिपल- 24935/-
चाइल्ड विद बेड (5-11 Yrs)  – 23150/-
चाइल्ड विदआउट बेड (5-11 Yrs) –  19130/-
चाइल्ड विदआउट बेड (2-4 Yrs)- 12600/-


कैंसिलेशन पॉलिसी


1.) डिपार्चर डेट से 21 दिनों पहले – पैकेज कॉस्ट पर 30 प्रतिशत
2.) डिपार्चर डेट से 21 से 15 दिनों पहले – पैकेज कॉस्ट पर 55 प्रतिशत
3.) डिपार्चर डेट से 14 से 08 दिनों पहले – पैकेज कॉस्ट पर 80 प्रतिशत
4.) डिपार्चर डेट से 7 से 0 दिनों पहले –   पैकेज कॉस्ट पर 100 प्रतिशत


ट्रैवल से जुड़ी अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV