Snowfall in India : इन सर्दियों में अगर तमन्ना खूबसूरत बर्फबारी देखने की हो तो कश्मीर आपकी मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कश्मीर में सरकार इन सर्दियों में टूरिज्म को लेकर बेहद उत्साहित है. वे तैयारियां कर रहे हैं कि पर्यटकों को स्नो फॉल का अधिक से अधिक मजा मिले. कोशिश यह की जा रही है कि कश्मीर के जिन इलाकों तक पर्यटक आमतौर  ब्लॉक की वजह से नहीं पहुंच पाते हैं, वहां भी इस बार पहुंचें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कश्मीर में यहां ले सकते हैं स्कीइंग का मजा 
उत्तर कश्मीर (Kashmir Tourism) का गुलमर्ग सर्दियों में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है पर अधिक बर्फ गिरने पर रोड के ब्लॉक हो जाने की वजह से हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध करवाने पर विचार किया जा रहा है ताकि अच्छी संख्या में टूरिस्ट यहां पहुंचें. माना जा रहा है कि अगर व्यवस्थाएं ठीक रहीं तो इन जाड़ों में कश्मीर के ये इलाके पर्यटकों (Winter Tourism India) के लिए हॉट स्पॉट बन जाएंगे.  
लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक पड़ने  इलाकों मसलन बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिले के गुरेज और करनाह सेक्टर में भी खूबसूरत बर्फबारी होती है जो टूरिस्ट को लुभाती है. विचार किया जा रहा है कि इस बार कश्मीर के सोनमर्ग, गुरेज और करनाह इलाकों को खुला रखा जाएगा. 


हिमालय रीजन में होंगे यात्रा के बेहतर अवसर 
कश्मीर के गुलमर्ग में अक्सर पर्यटकों की आमद रही है, सेंट्रल कश्मीर का दूधपथरी इलाका भी  इन दिनों पर्यटकों को लुभा रहा है. इसकी वजह यह मानी जा  रही है कि इन दोनों ही जगहों पर बेहतर रोड कनेक्टिविटी है. गौरतलब है कि सर्दियों में बर्फबारी (Snowfall in Winter) देखने के लिए भारी संख्या में लोग हिमालयी इलाकों मसलन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की ओर रुख करते थे. रोड ब्लॉक की वजह से कश्मीर के बंद होने से यह फेवरेट स्पॉट के रूप में नहीं बदल पाता था पर उम्मीदतः इस बार कश्मीर भी लोगों को लुभाने में कामयाब होगा.