गोवा नहीं तमिलनाडु की ये Beaches भी हॉलीडे के लिए हैं बेस्ट
क्या आप भी चाहकर भी गोवा नहीं जा पा रहे? अगर हां, तो आप गोवा ना जाकर तमिलनाडू जा सकते हैं. चलिए जानते हैं तमिलनाडू की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में.
नई दिल्ली : तमिलनाडु में बहुत से खूबसूरत बीच (Beaches in Tamil Nadu) देखने लायक हैं और कई बार प्लानिंग के बाद भी आप गोवा नहीं जा पाए हैं तो तमिलनाडु जाकर वहां के शांत बीच (Beaches) को एन्जॉय कर सकते हैं. चलिए आपको तमिलनाडु के महत्वपूर्ण समुद्री तटों (Beaches) के बारे में बताते हैं, जहां आप घुमने जा सकते हैं.
धनुषकोडी बीच पॉइंट
ये बीच घोस्ट टाउन के कारण प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. धनुषकोडी बीच पर बहुत ही यादगार छुट्टियां बिता सकते हैं. यहां से हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी का पानी मिलता है. शहर के साथ बीच तमिलनाडु में एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है. यहां मुख्य आकर्षणों में राम सेतु व्यू पॉइंट और Adam's bridge शामिल है, जो कि पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान राम की वानरों की सेना द्वारा बनाया गया था.
कन्याकुमारी बीच
कन्याकुमारी बीच तमिलनाडु का दिल है. ये भारत में एकमात्र ऐसी जगह है जहां आप सूर्यास्त और सूर्योदय के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. यहां आप विवेकानंद रॉक मेमोरियल या अम्मान मंदिर भी जा सकते हैं. इसके अलावा कवि तिरुवल्लुवर की मूर्ति के दृश्य के साथ यहां को शांत और सुंदर वातावरण आपका मन मोह लेगा.
ये भी पढ़ें :- इंसान अब जल्द ही व्हेल से कर पाएंगे बात, वैज्ञानिकों ने खोज निकाली टेक्नीक
बेसेंट नगर बीच
बेसेंट नगर बीच परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए सबसे अच्छा बीच है. यहां एक इलियट स्मारक भी है जहां आप सुबह या शाम के वक्त जा सकते हैं. बेशक वीकेंड पर यहां बहुत भीड़ होती है, लेकिन यहां आपको स्ट्रीट फूड से लेकर ब्रांडेड फूड की दुकानों तक खाने के ढेर सारे विकल्प मिलेंगे. इस जगह का आनंद लेने के लिए शाम का समय सबसे अच्छा है.
अरियामन बीच
रामेश्वरम से अरियामन बीच (Ariyaman Beach) की एक दिन की यात्रा कर सकते हैं. तमिलनाडु में ये देखने लायक जगह है. शाम के समय अरियामन बीच बहुत खूबसूरत लगता है. बेशक ये बीच अन्य टूरिस्ट आकर्षणों से लगभग 25 किमी दूर है, लेकिन ये जगह जाने लायक है.
ये भी पढ़ें :- सिगरेट फेफड़े ही नहीं आंखों को भी करता है खराब, वैज्ञानिकों ने किया हैरतअंगेज खुलासा
महाबलीपुरम बीच
महाबलीपुरम बीच कुछ शानदार दृश्यों के साथ एक बहुत खूबसूरत समुद्र तट (Beach) है, यहां के खूबसूरत नजारे देखकर काफी आनंद आएगा. यहां से शहर की ओर पीछे मुड़कर देखने पर आपको शानदार दृश्य देखने को मिलेंगे. यहां बहुत चहल-पहल मिलेगी, लेकिन ये बहुत ही साफ-सुथरा है.