दिल्ली की सबसे खौफनाक और रहस्यमई जगहें, कदम रखने से पहले सौ बार सोचते हैं लोग

दिल्ली शहर में घूमने और मस्ती करने की कई जगह है. लेकिन ऐसी भी कई जगह मौजूद हैं, जो डरावने रहस्यों से भरी हुई है. अगर आप एक निडर और साहसी इंसान हैं, तो दिल्ली की इन डरावनी जगहों पर जाकर अपनी हिम्मत और साहस आजमा सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 29 Jul 2024-6:26 pm,
1/5

भारत की राजधानी

दिल्ली के दक्षिण में एक डरावना रहस्यमई किला है, जिसका नाम मालचा महल है. ऐतिहासिक जानकारी के अनुसार इस महल में एक राजकुमारी थी. जिसकी आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद से यह किला खंडहर पड़ा है.

 

2/5

दिल्ली कैंटोनमेंट

शहर की सबसे डरावनी जगह में से एक है. जानकारी के मुताबिक इस जगह पर अलौकिक शक्तियों के कारण कई सारी घटनाएं हुई थीं. स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां पर सफेद साड़ी पहनें कोई महिला रहती है. हालांकि ये सिर्फ सुनी-सुनाई ही बाते हैं, जिसकी पुष्टि नहीं हुई है.

 

3/5

खूनी दरवाजा

दिल्ली में एक जगह है जिसे खूनी दरवाजा के नाम से जाना जाता है. यह सबसे डरावनी जगहों में से एक है. इस जगह से लोगों के चीखने और रोने की आवाजें आती हैं. जानकारी के अनुसार यहां पर इतिहास में तीन राजकुमारियों को मारा गया था.

 

 

4/5

केंद्रीय रिजर्व फॉरेस्ट

दिल्ली के केंद्रीय रिजर्व फॉरेस्ट में एक इमारत बनी हुई है, जिसे भूली भटियारी का महल जो दिल्ली के केंद्रीय रिजर्व फॉरेस्ट में बनी एक इमारत है, जानकारी के मुताबिक इतिहास में यहां भटियारी जाति की एक महिला की मृत्यु हुई थी.

 

5/5

फिरोज शाह कोटला किला

दिल्ली की डरावनी जगहों में से एक है. जानकारी के अनुसार यहां पर गुरुवार को मोमबत्तियां जलती हुई दिखाई देती हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link