नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की वजह से देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लग गया था. इस वजह से हर कोई अपने घर में कैद हो गया था. अब लंबे समय बाद लोग फिर से ट्रिप प्लान (Trip Plan) करने लगे हैं. इंटरनेट के दौर में अब ट्रिप पर जाना बेहद आसान हो गया है. आज के समय में कई ऐसी ट्रैवल एजेंसियां (Travel Agencies) हैं, जो अलग-अलग कीमत और सुविधाओं के अनुसार ट्रिप प्लान करती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने के लिए पैकेज (Package) ले रहे हैं तो ट्रैवल एजेंट (Travel Agent) से कुछ जानकारी जरूर हासिल कर लें.


ट्रैवल एजेंट से लें सारी जानकारी


अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले उस जगह के बारे में सारी जानकारी हासिल कर लें. इसके बाद ट्रैवल एजेंट से भी इस जगह के बारे में पता कर लें. अगर आपको लगता है कि यह जगह वाकई घूमने लायक है तभी ट्रैवल एजेंट (Travel Agent) से पैकेज लें.


पैकेज को कराएं कस्टमाइज


ट्रैवल एजेंट (Travel Agent) से पैकेज के बारे में सारी जानकारी पहले ही जुटा लें. इसके अलावा पैकेज को अपनी जरूरत के मुताबिक कस्टमाइज करा लें. आपको पैकेज में जो चीजें सही लगें, सिर्फ वह रखें और जो चीजें आपके काम की नहीं हैं, उनको हटवा दें. इससे ट्रिप का बजट भी कम हो जाएगा.


यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इस गांव का है रामायण-महाभारत से खास कनेक्शन, यहां बसते हैं कौरव-पांडव के वंशज


पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं की लें जानकारी


ट्रिप पर जाने से पहले ट्रैवल एजेंट से पैकेज में मिलने वाली सारी सुविधाओं के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए. आपको जब ट्रिप के दौरान मिलने वाली सारी सुविधाओं की जानकारी होगी, तभी आप यात्रा का भरपूर आनंद उठा पाएंगे. वहीं, अगर आपको पैकेज में मिलने वाली कोई सुविधा नहीं मिलती है तो आप ट्रैवल एजेंसी पर क्लेम भी कर सकते हैं.


पैकेज में नहीं शामिल चीजों की लें जानकारी


ट्रिप पर जाने से पहले ट्रैवल एजेंट से पैकेज में नहीं मिलने वाली चीजों के बारे में भी पूछ लेना चाहिए. ऐसा करने से आप उसी हिसाब से ट्रिप की प्लानिंग कर सकेंगे और रास्ते में किसी तरह की कोई प्रॉब्लम भी नहीं होगी.


मौसम और कल्चर की लें जानकारी


ट्रिप पर जाने से पहले वहां के मौसम की पूरी जानकारी जुटा लें. कई बार विदेशों में वहां का कल्चर फॉलो किया जाता है.


ट्रैवल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें