नई दिल्ली. कुछ लोग घूमने-फिरने (Travel) के बेहद शौकीन होते हैं. जब तक वे महीने में एक बार कहीं घूमने नहीं चले जाते, तब तक उनका मन कहीं लगता ही नहीं है, लेकिन कई बार रुपयों की परेशानी (Financial Problem) की वजह से घूमने का प्लान (Trip Plan) चौपट हो जाता है. लेकिन अब आपको ट्रैवल बजट (Travel Budget) को लेकर निराश होने की कोई जरूरत नहीं है.


इन तरीकों से पूरा होगा घूमने का सपना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक परेशानी (Financial Problem) आपके घूमने-फिरने में बाधा न बने, इसके लिए आपको सिर्फ सेविंग्स (Savings) पर ध्यान देना होगा. आज हम आपको सेविंग के कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिनको आजमाकर आप अपना घूमने-फिरने का सपना पूरा कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Long Weekend Trip To Pithoragarh: जनवरी में घूमें भारत का 'Mini Kashmir', यहां की खूबसूरती मोह लेगी मन


अलग से खोल लें अकाउंट


घूमने-फिरने के लिए हर महीने सेविंग्स (Monthly Savings) करना बेहद जरूरी होता है. सैलरी अकाउंट या जनरल अकाउंट में सेविंग (Saving) होना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए आप अलग से एक अकाउंट (Account) खुलवा लें और उसमें हर महीने कुछ रुपये जमा करें. ऐसा करने से कुछ ही महीनों में आप अच्छा खासा अमाउंट (Amount) जोड़ लेंगे.


कपड़ों पर न करें फिजूलखर्ची


ज्यादातर लोग ब्रांडेड कपड़ों (Branded Clothes) पर बहुत ज्यादा रुपये खर्च कर देते हैं. इसलिए ब्रांडेड कपड़े ज्यादा महंगे न लें. अगर आप कपड़ों पर 10 हजार रुपये खर्च करने जा रहे हैं तो 7 हजार ही खर्च करें. ऐसे करने से 3 हजार रुपयों की बचत हो जाएगी. बाद में इस तरह की सेविंग (Savings) करके आप घूमने जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें-  Rajasthan Tourism ने Twitter पर शेयर की पहेली, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?


महंगे होटल में न ठहरें


अगर आपके पास घूमने (Trip) के लिए ज्यादा रुपये नहीं हैं तो आप होटल (Hotel) के बजाय होम स्टे (Home Stay) या धर्मशाला में ठहर सकते हैं. ऐसा करने से आपके ज्यादा रुपये भी खर्च नहीं होंगे और घूमने का आनंद भी उठा पाएंगे. इस तरह के ट्रैवल टिप्स (Travel Tips) आजमाने से आपका बजट (Budget) भी नहीं बिगड़ता है.


बस या ट्रेन से करें यात्रा


ज्यादातर लोग घूमने के लिए अपनी कार (Car) से जाना पसंद करते हैं. कार में जाने पर पेट्रोल/डीजल का काफी खर्च बढ़ जाता है, इसलिए अगर आप कम खर्च में ट्रिप (Budget Trip) का आनंद उठाना चाहते हैं तो कार के बजाय बस (Bus) या ट्रेन (Train) से सफर करें. ऐसा करने से रुपयों की बचत के साथ-साथ घूमने का भी असली मजा आएगा.


पर्यटन से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें