Advertisement
trendingPhotos823819
photoDetails1hindi

Rajasthan Tourism ने Twitter पर शेयर की पहेली, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

दिमाग की एक्सरसाइज करने के लिए लोग पहेलियां (Puzzle) सॉल्व करते हैं. कोई सुडोकू (Sudoku) हल करता है तो कोई सोशल मीडिया (Social Media) पर पहेलियों के जवाब देता है. राजस्थान टूरिज्म (Rajasthan Tourism) ने सोशल मीडिया पर कुछ रोचक पहेलियां शेयर की हैं. यूजर्स को इन पहेलियों के जवाब में राजस्थान की मशहूर जगहों के नाम लिखने हैं.

बाघों के लिए प्रसिद्ध है यह जगह

1/3
बाघों के लिए प्रसिद्ध है यह जगह

राजस्थान टूरिज्म (Rajasthan Tourism) की इस पहेली (Puzzle) को देखिए. इसमें उन्होंने लोगों को राजस्थान (Rajasthan) में स्थित स्थानों के नाम का अनुमान लगाने के लिए कहा है. इसके लिए उन्होंने कुछ तस्वीर और क्लूज भी दिए हैं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है- 'जब कोई राजस्थान में हो तो इस वन्यजीव वाली जन्नत को देखना नहीं भूल सकता है'.

संकेत- यह अपने शक्तिशाली बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध है.

इस पहेली का ज्यादातर लोगों ने उत्तर दिया- 'रणथंभौर नेशनल पार्क' (Ranthambore National Park).

ये भी पढ़ें- Cashless Travel: जेब खाली होने पर भी घूम सकते हैं दुनिया, बस आजमाएं ये तरीके

देखी हुई सी लग रही है यह मूर्ति

2/3
देखी हुई सी लग रही है यह मूर्ति

राजस्थान पर्यटन विभाग (Rajasthan Tourism) ने एक और पहेली (Puzzle) शेयर की है. इसमें जयपुर (Jaipur) की एक जगह के बारे में पूछा गया है. इसके लिए यहां संकेत भी दिया गया है. इसके साथ यह कैप्शन दिया गया है- जब कोई जयपुर में है तो इस जगह को भूल नहीं सकता.

संकेत- यह जगह जयपुर के संस्थापक से जुड़ी हुई है. क्या आप इसे गेस (Guess) कर सकते हैं?

इस पहेली का ज्यादातर लोगों ने उत्तर दिया- 'स्टैच्यू सर्किल' (Statue Circle).

गुलाब से पहचानें यह जगह

3/3
गुलाब से पहचानें यह जगह

इसके बाद राजस्थान पर्यटन विभाग (Rajasthan Tourism) ने तीसरी पहेली (Paheli) साझा की है, जिसमें तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, 'क्या आप उदयपुर के इस प्रसिद्ध पर्यटन स्थल का नाम बता सकते हैं?'

संकेत- गुलाब... गुलाब.....हर तरफ गुलाब 

ज्यादातर लोगों ने इसका उत्तर दिया- 'गुलाब बाग (Gulab Bagh).'

ट्रेन्डिंग फोटोज़