Passengers Witness 2 Sunrises: वैसे तो लंबी दूरी की फ्लाइट्स हमेशा से ही रोमांचक होती हैं और ये उड़ानें आजकल यात्रा का आम हिस्सा बन गई हैं. कई बार 10 से 15 घंटे की उड़ानें अब सामान्य मानी जाती हैं. इन सबके बीच एक एयरलाइंस ने कमाल का काम कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की क्वांटस एयरवेज का 'प्रोजेक्ट सनराइज' यात्रियों की कई धारणाओं को बदलने की तैयारी में है. क्वांटस की योजना सिडनी से लंदन और न्यूयॉर्क के लिए बिना रुके 19 से 22 घंटे की उड़ानें शुरू करने की है. सबसे जो खास बात होगी वह यह कि इस यात्रा में दो बार सूर्योदय देखने को मौका मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असल में इस प्रोजेक्ट का नाम 'प्रोजेक्ट सनराइज' इसलिए रखा गया है क्योंकि इस यात्रा के दौरान यात्री दो बार सूर्योदय का दृश्य देख सकेंगे. यह उड़ान दुनिया की सबसे लंबी कमर्शियल उड़ान होगी, जिसका रिकॉर्ड अभी सिंगापुर एयरलाइंस की न्यूयॉर्क से सिंगापुर की 18 घंटे लंबी उड़ान के नाम है. फिलहाल इस नई फ्लाइट से यात्रियों का समय करीब चार घंटे तक बचाया जा सकेगा.


उड़ान का विशेष डिजाइन और तैयारी
इतनी लंबी उड़ान का अनुभव आसान नहीं होता, लेकिन क्वांटस ने इसे आरामदायक बनाने के लिए बोइंग और एयरबस के साथ मिलकर विशेष विमान तैयार किए हैं. प्रोजेक्ट सनराइज़ पर चर्चा 2017 में शुरू हुई थी और अब इसे 2026 में लॉन्च किया जाएगा, जो कि विमानन इतिहास में एक नया मील का पत्थर साबित होगा.


क्वांटस की CEO का बयान
क्वांटस की CEO वैनेसा हडसन ने हाल ही में लॉस एंजिल्स के एक हैंगर में आयोजित कार्यक्रम में कहा यह प्रोजेक्ट ऑस्ट्रेलियाई लोगों की सीधे-सीधे यात्रा करने की इच्छा को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि ये लंबी उड़ानें दुनिया को देखने का एक नया और बेहतरीन तरीका साबित होंगी, खासकर एयरबस A350 के माध्यम से.


यात्रा का आराम और सुरक्षा
क्वांटस एयरलाइन का कहना है कि उनके विशेष रूप से डिजाइन किए गए एयरबस A350 विमान यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में आराम और सुरक्षा प्रदान करेंगे. इस विमान के जरिए ऑस्ट्रेलिया से दुनिया के किसी भी शहर तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा. (Photo: AI)