Shiv Mandir In Chhatisgarh: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के कैथा गांव के बारे में मान्यता है कि इस गांव पर नाग देवता का आशीर्वाद है और इस गांव की मिट्टी में इतनी ताकत है जिसे खिला देने मात्र से जहरीले से जहरीले सांप का जहर उतर जाता है. नाग पंचमी के अवसर पर, छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के कैथा गांव में स्थित बिरतिया बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगती है. बाबा और नाग देवता की पूजा के लिए हजारों की तादाद में यहां पहुंचते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दर्शन करने के लिए लगती है लंबी लाइन


श्रद्धालु हाथ में दूध, लाई, नारियल, फूल-अगरबत्ती लेकर कतार में अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं. लोगों में मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव के दर्शन मात्र से उनकी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. पुराने लोगों की माने तो सदियों पहले गांव के जमींदार ने एक सांप का जीवन बचाया था, जिसके बदले में सांप ने वरदान दिया था कि इस गांव की मिट्टी को खिलाने मात्र से जहर उतर जाएगा.


पुराने समय से ही है यहां पर मान्यता


साथ ही जिसे सांप ने काटा हो उसे समय रहते गांव की सरहद में लाया जाए तो उसकी जान बच जाएगी. ये मान्यता आज तक चली आ रही है. यही कारण है कि लोग नाग पंचमी के दिन दूर-दूर से बाबा के दर्शन के लिए कैथा गांव पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना कर यहां की मिट्टी अपने घर ले जाते हैं. इस मंदिर से लोगों की गहरी आस्था है.


रिपोर्ट: अविनाश पटेल