मध्य प्रदेश पर zee मंच LIVE: एमपी में क्या `मामा` से दूर हो चुकी है सीएम की कुर्सी? जान लीजिए अश्विनी वैष्णव का जवाब
Ashvini Vaishnav on Shivraj Singh Chauhan: बीजेपी ने एंटी-इंकंबेंसी फैक्टर से निपटने के लिए मध्य प्रदेश में इस बार बड़ी संख्या में सांसदों को असेंबली चुनाव में टिकट दिया है. माना जा रहा है कि चुनाव जीतने पर इन्हीं में से कोई नेता सीएम भी बना सकता है.
Ashvini Vaishnav on MP Election 2023: पिछले 15 सालों से मध्य प्रदेश में बतौर सीएम शासन कर रहे शिवराज सिंह चौहान से क्या इस बार मुख्यमंत्री की कुर्सी दूर हो चुकी है. जिस तरीके से बीजेपी ने कई सांसदों को असेंबली चुनाव में उतारा है, उससे इस बात के कयास और तेज हो गए हैं. इस बारे में पार्टी के अधिकांश नेता चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन Zee मंच LIVE कार्यक्रम में बोलते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर अहम बात कही है.
'बीजेपी एक कॉडर आधारित पार्टी'
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि बीजेपी एक कॉडर आधारित पार्टी है, जिसमें कोई एक व्यक्ति नहीं बल्कि संगठन सबसे ऊपर होता है. इसलिए इलेक्शन जीतने के बाद राज्य में कौन सीएम बनेगा, यह पहले से कहा नहीं जा सकता. चुनाव के बाद पार्टी के एमएलए बैठेंगे और चर्चा के बाद तय करेंगे कि उनमें से एमपी का सीएम कौन होगा.
'क्या एमपी में बीजेपी के खिलाफ माहौल?'
एंकर के सवाल कि कई सालों से शासन करने की वजह से एमपी में बीजेपी के खिलाफ माहौल बनने की बात कही जा रही है. इस अश्विनी वैष्णव बोले कि पीएम मोदी और सीएम शिवराज के नेतृत्व में राज्य में विकास के लगातार कई काम किए गए हैं. राज्य में सड़कों की क्वालिटी और लंबाई बढ़ाई गई है. किसानों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए गए हैं. महिला सुरक्षा पर जबरदस्त काम हुआ है. ऐसे में बीजेपी के खिलाफ माहौल होने की बात में दम नहीं है.
राजस्थान के सीएम बनेंगे अश्विनी वैष्णव?
पिछले दिनों राजस्थान में हुए ब्राह्मण महासम्मेलन में अश्विनी वैष्णव के भाषण की चर्चा करते हुए एंकर ने पूछा कि क्या गजेंद्र सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ वे भी सीएम की दौड़ में आ गए हैं. रेल मंत्री ने कहा कि बिल्कुल नहीं. पीएम मोदी ने उन्हें देश में रेल का ढांचा सुधारने की बड़ी जिम्मेदारी दी है और वे इससे संतुष्ट हैं. वे पार्टी के एक साधारण कार्यकर्ता हैं और इससे ज्यादा नहीं सोचते.