BJP Sankalp Patra: राजस्थान में 25 नवंबर को सभी 200 सीटों के लिए मतदान होना है. यह चुनाव कम से कम दो वजहों के लिए खास है. अगर कांग्रेस दोबारा सरकार बनाने में कामयाब होती है तो भी रिकॉर्ड बनेगा. अगर कांग्रेस को दोबारा सत्ता नहीं मिलती है तो उसका मतलब यह है कि राजस्थान के लोगों ने परंपरा को नहीं टूटने दिया. यानी कि पांच साल बाद सरकार का चेहरा बदल जाएगा.इन सबके बीच बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में समाज के सभी वर्गों से कुछ ना कुछ वादे किए हैं. लेकिन यहां हम खासतौर से महिलाओं और युवाओं का जिक्र करेंगे कि उनसे बीजेपी ने क्या वादा किया है. बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने घोषणा पत्र को जारी किया. उन्होंने कहा कि हमारा घोषणा पत्र तीन बातों पर आधारित है. सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास, दूसरा पिछड़ा महिला एससी एसटी सशक्तिकरण करना, तीसरा स्ट्रक्चर को जोड़ने का काम है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है महिलाओं के लिए खास



युवाओं से भी खास वादे


  • पेपर लीक के लिए SIT का गठन करेंगे

  • पर्यटन कौशल कोष बनाकर कोर्स 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार

  • देश के युवाओं को अगले 5 वर्षों में ढाई लाख सरकारी नौकरियां देंगे.


'संकल्प' को उतारेंगे जमीन पर


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि हम लोग सिर्फ वादों तक सीमित नहीं रहते हैं. बिना ठोस आधार के बात नहीं करते हैं. केंद्र सरकार ने जिस तरह से देश की तकदीर को बदलने का काम किया है, ठीक वैसे ही राजस्थान को बदलने की कोशिश करेंगे. हमने जो कहा है वो सिर्फ पन्नों पर लिखी बाते नहीं हैं. बल्कि हमारे लिए संकल्प हैं, और संकल्प को जमीन पर उतारने में पार्टी कभी पीछे नहीं रहेगी.