Flexible Body: शरीर को रबर की तरह मोड़ देता है शख्स..इसके कारनामे देख हैरान रह गई दुनिया
Exercise: शख्स की इस कला को कंटोर्शन कहा जाता है और इसे करने वाले लोगों को कंटोशनिस्ट कहा जाता है. कंटोर्शन एक ऐसा परफॉर्मेंस आर्ट है, जिसमें शरीर को लचीला बनाकर किसी भी तरह से मोड़ दिया जाता है.
Most Flexible Body: लोग अपने शरीर का काफी ध्यान रखते हैं इसके लिए वह योग करते हैं और एक्सरसाइज करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लचीली शरीर किस शख्स की है. एक ऐसा शख्स है जिसके शरीर का लचीलापन देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. इस शख्स को दुनिया का सबसे लचीला शरीर वाला कहा जा रहा है. हाल ही में इस शख्स की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो लोग इसे देखकर हैरान रह गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स का नाम जौरेस कॉम्बिला है और वे पेशे से कंटोशनिस्ट हैं. जौरेस अफ्रीकी देश गैबोन के रहने वाले हैं, उनकी इस कला को कंटोर्शन कहा जाता है और इसे करने वाले लोगों को कंटोशनिस्ट कहा जाता है. कंटोर्शन एक ऐसा परफॉर्मेंस आर्ट है, जिसमें शरीर को लचीला बनाकर शरीर को कितना और किसी भी तरह से मोड़ दिया जाता है.
बताया जाता है कि वे सात साल के थे तब से उन्हें यह सब करने का शौक हुआ. वे अपनी टांगों को 180 डिग्री के कोण पर रख देते हैं. उन्होंने कहा कि शुरू में उनका मजाक उड़ाया गया. कुछ ने तो उनको भूत प्रेत तक कह डाला. पर आज वे इतने सफल हो गए हैं कि इसी अनोखेपन से अपनी आजीविका चलाता हैं उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो जाते हैं.
इतना ही नहीं लोग उनको शो करने के लिए बुलाते हैं और पैसे देते हैं. इतना ही नहीं अब वे कई लोगों को प्रशिक्षण भी देते हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक जौरेस अपने छोटे छोटे वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे और धीरे-धीरे टिक टॉक जैसे प्लेटफॉर्म्स ने उन्हें स्टार बना दिया और वे फेमस हो गए. वैसे तो योग दुनियाभर में काफी मशहूर है और लोग योग के सहारे अपने शरीर को काफी चुस्त दुरुस्त रखते हैं. लेकिन ये शख्स कुछ अलग ही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|