Street Wendor: गली में ठेले लगाकर खड़ा था शख्स, बाद में पता चला कि यह बंदा कभी अरबपति था लेकिन...
Businessman: कैसे कोई शिखर पर रहता है और फिर धीरे धीरे वह शून्य पर पहुंच जाता है. यह कहानी कुछ वैसी ही है. यह कभी एक बड़े होटल का मालिक था जो अब दिवालिया होकर ठेले लगा रहा है.
Street Wendor Owner: इस दुनिया में कुछ भी परमानेंट नहीं है. इसलिए कभी किसी चीज का घमंड नहीं करना चाहिए. पिछले दिनों चीन के सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर हुई थीं, जिसमें दिख रहा था कि एक शख्स गली में फास्ट फूड बेच रहा है. बाद में पता चला कि अपने जीवन में वह कभी अरबपति था. लेकिन उसने कुछ ऐसी गलती कर दी, जिसके चलते वह अर्श से फर्श पर पहुंच गया है.
किसी समय में अरबपति थे
चाइनीज मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स का नाम तांग जियान है और वे 52 साल के है. तांग जियान किसी समय में अरबपति थे और कई होटलों के मालिक थे लेकिन समय का चक्र ऐसा घूमा कि वे अब ठेले लगा रहे हैं. हाल ही में उनकी तस्वीरें वायरल हुई है. साउथ चाइना मॉर्निंग के मुताबिक तांग जियान हांगझोउ शहर में इन दिनों स्ट्रीट-वेंडर का काम करते हैं.
52 करोड़ रुपए का कर्ज
इस शख्स ने एक स्टॉल लगाया हुआ है. यहां पर वे ग्रिल्ड सॉसेज बेचते हैं. खुलासा हुआ कि तांग जियान 46 मिलियन युआन यानी करीब 52 करोड़ रुपए का कर्ज है. यह कर्ज ऐसे ही नहीं हुआ है इसके बारे में कई बार वे खुद भी अपने ग्राहकों के साथ साझा करते हैं. उनकी कहानी पढ़ने और जानने के लिए लोग उत्साहित भी दिखते हैं कि कैसे मात्र 36 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते इसका यह हाल हो गया.
पहले यह शख्स एक सफल बिजनेसमैन था और कई रेस्तरां का मालिक था, लेकिन अचानक उन्होंने लैंडस्केप इंजीनियरिंग उद्योग में कदम रख दिया और खूब निवेश कर दिया. लेकिन इस नए उद्योग में उन्हें सफलता नहीं मिली और उन्हें उतना ही घाटा हो गया. उन्होंने काफी कर्ज भी लिए लेकिन सफलता नहीं मिली.
हालत यह हो गई कि उनका पूरा कारोबार चौपट हो गया. उन्होंने कर्ज चुकाने की बहुत कोशिश की लेकिन कोई भी कोशिश कारगर नहीं साबित हुई. आखिरकार उन्होंने अपना सब कुछ बेच दिया और ठेला लगाकर फास्ट फूड की दुकान कर ली है. उनकी सारी संपत्ति भी जब्त कर ली गई है, कई केस भी उन पर चल रहे हैं.