Dental Health Tips: लोग मुंह की सफाई के लिए रोजाना दांतों को साफ करते हैं.  लेकिन बुहत से लोग मुंह से जुड़ी कुछ दिक्कतों को नजरअंदाज कर देते हैं. बता दें मुंह से बदबू आना, मसूड़ों में खून आना, दांत कमजोर होना जैसी समस्याएं बेहद घातक बीमारियों के संकेत देती हैं. इनका तुरंत इलाज होना जरूरी है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ मुंह से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी देंगे जिसे आप नजरअंदाज कर देते है. चलिए जानते हैं कि किन चीजों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंह में हो ये दिक्कत तो न करें नजरअंदाज-


मसूड़े से जुड़ी परेशानी


अगर आपके मसूड़े पीले पड़ जाते हैं और ब्रश करते समय खून आता है. तो सावधान हो जाइए. ये गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. ऐसे लोगों को हार्ट से संबंधित बीमारी होने का खतरा होता है. इन लोगों को हार्ट अटैक या स्ट्रोक होने की संभावना दो से तीन गुना ज्यादा होती है.


सफेद जीभ


इसके अलावा जीभ का सफेद दिखना भी गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है. जीभ का हल्का सफेद दिखना नॉर्मल है, लेकिन उस पर सफेद मोटी परत किसी संक्रमण या कैंसर जैसी बीमारी का संकेत हो सकता है. इसलिए इसको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. इसके अलावा ये ओरल लाइकेन प्लेनस, ओरल थ्रश और एसटीआई सिफलिस का भी संकेत हो सकते हैं.


मुंह के छाले


अगर आपके मुंह में छाले होते हैं, तो भी आपको सावधान होने की जरूरत है. मुंह के छाले हार्मोनल परिवर्तन, बी विटामिन, जिंक और आयरन की कमी का संकेत देते हैं. इसके अलावा ये रल लाइकेन प्लेनस, क्रोहन रोग और सीलिएक रोग या एचआईवी या ल्यूपस जैसी बीमारियों का भी संकेत होते हैं. 


मुंह से दुर्गंध


अगर आपके मुंह से दुर्गंध आती है, तो समझ लीजिए कोई न कोई दिक्कत है. ये गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है. नाक, साइनस या गले में सूजन और कैंसर जैसी बीमारियों के संकेत हो सकते हैं.इसलिए इसे नजरअंदाज न करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)