Combing Hair At Night Benefits: हेयर केयर रुटीन सही न होने से बाल कमजोर हो जाते हैं और इसकी वजह से आपकी खूबसूरती पर भी असर पड़ता है. इसलिए बालों को हेल्दी, बनाने के लिए बालों की केयर करना बहुत जरूरी है. वहीं क्या आपको पता है कि बालों में कंघी करने से आप बालों से जुड़ी कई समस्याओं से बच सकते हैं.  चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि बालों में कंघी करने के क्या फायदे होते हैं? चलिए जानते हैं.
रात में बालों में कंघी करने के लाभ-
बालों को टूटने से बचाता है-

रात में सोने से पहले बालों में कंघी करने से आप बालों को टूटने से बचा सकते हैं कुछ लोग अपने बालों को खोलकर सोते हैं. लेकिन ऐसा करने से आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में बालों को टूटने से बचाने और कमजोर होने से रोकने के लिए रात में कंघी करना बहुत फायदेमंद माना जाता है. 
बालों की चमक बढ़ती है-
अगर आप रात में सोने से पहले कंघी करते हैं को इससे आपके बालों की चमक बढ़ती है. वहीं उलझे हुए होने के कारण आपके बाल भी कमजोर हो जाते हैं. इसलिए अगर आप अपने बालों की चमक बरकरार रखना चाहते हैं तो सोने से पहले बालों में कंघी जरूर करें.
डैंड्रफ की समस्या होती है दूर-
बालों में गंदगी होने के कारण आपको डैंड्रफ की समस्या हो सकती है.ऐसे में अगर आप रात में सोने से पहले सही ढंग से कंघी करते हैं तो बालों में उलझी हुई गंदगी दूर होती है 
और इससे आपको रूसी की समस्या में फायदा मिलता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)