How To Look Younger: उम्र के बढ़ने पर बॉडी में कई बदलाव होते हैं. ऐसे में अगर आप अपना ख्याल नहीं रखते हैं तो कुछ समय में ही बूढ़े लगने लगते हैं. वहीं आपने देखा होगा कि कुछ लोग 50 की उम्र में भी फुर्तीले होते हैं. अगर आप भी 45 के बाद भी यंग और जवान दिखना चाहते हैं तो आपको अपनी कुछ आदतों पर ध्यान देना होगा और हेल्दी रहने के लिए कुछ सुपर एक्टिव आदतों को अपनाना चाहिए.चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि जवां रहने के लिए आपको किन आदतों को अपना लेना चाहिए?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जवां रहने के लिए अपनाएं ये आदतें-
रोजाना एक्सरसाइज करें-

अगर आप चाहते हैं कि आप यंग और हेल्दी रहें तो आपको रोजाना एक्सरसाइज करनी चाहिए. जी हां आपको रूटीन में उन एक्सरसाइज को शामिल करना चाहिए जो आपके दिल हो हेल्दी रखे और स्ट्रेंथ को बढ़ाए. 
बैलेंस डाइट लें-
खाना-पान का सीधा असर आपकी बॉडी पर होता है. अगर आप फिट और यंग रहना चाहते हैं तो आपको हेल्दी डाइट लेनी चाहिए. जी हां हेल्दी रहने के लिए आपको डाइट में फल,सब्जी, और साबुत अनाज को शामिल करना चाहिए. पैके वाली चीजों और मीठी चीजों से दूरी बनाएं.
नींद क्वॉलिटी-
हेल्दी रहने के लिए अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी है. अगर आप चाहते हैं कि आप 50 की उम्र में भी खूबसूरत दिखें तो आपको भरपूर नींद लेनी चाहिए.इसके लिए आप रोजाना 9 घंटे की नींद जरूर लें.
स्ट्रेस मैनेज-
आज के समय में हर कोई स्ट्रेस की समस्या से परेशान है. ऐसे में आपको ध्यान लगाने की कोशिश करनी चाहिए. ऐसा करने से आपका तनाव दूर होगा और आप फिट और एक्टिव रहेंगे.
सोशल कनेक्शन-
अगर आप चाहते हैं कि आप फिट और हेल्दी रहें तो आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ मजबूत रिश्ता बनाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल एक्टिव रहने और परिवार के साथ रहने से आपका रिश्ता मजबूत रहता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)