Belly Fat Loss: तोंद बढ़ने से आजकल ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि तोंद बढ़ने की वजह से आप अपनी पसंद के और फिटिंग के कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं.इसलिए तोंद को कम करना हर कोई चाहता है. ऐसे में अगर आप भी निकली हुई तोंद से परेशान हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको कुछ ऐसे काम बताएंगे जिन्हें करने से आप फौरन निकली हुई तोंद से छुटकारा पा सकते हैं. इन काम को सुबह खाली पेट करने से आपको निकली हुई तोंद से छुटकारा पा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह उठकर ये काम करने से निकली हुई तोंद से मिलेगा छुटकारा-
रस्सी कूदें-

आप रोजाना रस्सी कूदकर अपनी निकली हुई तोंद से छुटकारा पा सकते हैं. जी हां ऐसा करने से बेली फैट से छुटकारा मिलता है. बता दें रस्सी कूदने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. इसलिए रोजाना सुबह खाली पेट रस्सी कूदें.


विटामिन सी-
बेली फैट से छुटकारा पाने के लिए आप सुबह उठते ही विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं. ऐसा करने से आपको बेली फैट कम करने में मदद मिलती है. बता दें बेली फैट कम करने के लिए आप ये आसान सा तरीका रोजाना अपना सकते हैं.


नींबू पानी पिएं-
रोज सुबह नींबू में शहद मिलाकर पिएं. ऐसा करने से बेली फैट कम होगा और मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. बता दें अगर आप सुबह उठने के बाद नींबू पानी पीते हैं तो इससे बॉडी में जमा अतिरिक्त वसा कम होता है.
पपीता खाएं-
पपीते के सेवन करने से  आप अपना वजन आसानी से कम कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पपीते में प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है जो आपके वजन को तेजी से कम करने में मदद करता है. इसका सेवन करने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है जिससे आपकी भूख नियंत्रित रहती है और वजन कम करने में मदद मिलती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)