Skin Care Tips: इस तरह से चेहरे पर लगाएं आंवला जूस, स्किन से जुड़ी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
Amla Juice For Skin: कई लोग झुर्रियां कम करने के लिए कई तरह की क्रीम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि स्किन से जुड़ी कई समस्याएं आंवला मिनटों में दूर कर सकता है.
Benefits Of Amla Juice For Skin: आंवला बॉडी के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि आंवले में आयरन, कैल्शियम और विटामिन सी पाए जाते हैं. वहीं कई बार पोषक तत्वों की कमी के कारण चेहरे पर झुर्रियों की समस्या या फिर स्किन डल नजर आने लगती है. ऐसे में आंवला आपकी मदद कर सकता है.कई लोग झुर्रियां कम करने के लिए कई तरह की क्रीम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि स्किन से जुड़ी कई समस्याएं आंवला मिनटों में दूर कर सकता है.चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आंवले की मदद से किस तरह से आप स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकते हैं?
इस तरह से चेहरे पर लगाएं आंवला जूस-
आंवला जूस और शहद-
अगर आप झुर्रियों की समस्या से परेशान हैं तो आप अपने चेहरे पर आंवले का जूस और शहद मिलाकर लगा सकते हैं. इसको लगाने के लिए 4 चम्मच आंवले के जूस में एक चम्मच शहद को मिलाएं और इस मिश्रण तैयार करे. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और उसे उसके बाद नॉर्मल पानी से धो लें. ऐसा करने से आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी और झुर्रियों की समस्या दूर होगी.
आंवला जूस और ऑलिव ऑयल-
आंवले का जूस और ऑलिव ऑयल आपकी स्किन में झुर्रियों की समस्या को दूर करने में मदद करता है. इसको लगाने के लिए एक चम्मच ऑलिव ऑयल और 2 चम्मच आंवले का जूस मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं. अब इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. इस पेस्ट को लगाने से स्किन ग्लोइंग बनती है लेकिन ऑयली स्किन वालों को इसे लगाने से बचना चाहिए.
आंवले का जूस और केले का पेस्ट-
आंवले का जूस और केले के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से झुर्रियों की समस्या दूर होती है. इसको लगाने के लिए एक केले को मैश करें और 2 चम्मच आंवले का जूस मिलाकर इस मिश्रण को तैयार करें और इस पेस्ट को लगाएं. इसको आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं. इसको लगाने से झुर्रियों की समस्या दूर होती है और चेहरे पर निखार आता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)