अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार की घोषणा; डेविड कार्ड, जोशुआ डी एंग्रिस्ट और गुइडो इम्बेन्स के नाम का ऐलान
Nobel Memorial Prize in Economic Sciences Winners 2021: अमेरिका के डेविड कार्ड, जोशुआ डी. एंग्रिस्ट और गुइडो इम्बेन्स को अर्थशास्त्र के लिए 2021 का नोबेल पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई है.
नई दिल्ली. Nobel prize in economics 2021: अमेरिका के डेविड कार्ड (David Card), जोशुआ डी. एंग्रिस्ट (Joshua D. Angrist) और गुइडो इम्बेन्स (Guido W. Imbens) को अर्थशास्त्र के लिए 2021 का नोबेल पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई है.
दो वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से मिला पुरस्कार
नोबेल समिति ने डेविड कार्ड (David Card) को श्रम अर्थशास्त्र में उनके योगदान के लिए पुरस्कार का आधा हिस्सा दिया है वहीं दूसरा आधा हिस्सा संयुक्त रूप से जोशुआ डी एंग्रिस्ट (Joshua D. Angrist) और गुइडो इम्बेन्स (Guido W Imbens) को कारण संबंधों के विश्लेषण में उनके मेथेडोलॉजिकल योगदान के लिए दिया गया.
पिछले साल इन्हें मिला था अवार्ड
पिछले साल का पुरस्कार स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो अर्थशास्त्रियों पॉल आर मिल्ग्रोम और रॉबर्ट बी विल्सन को मिला था. जिन्होंने नीलामी को अधिक कुशलता से संचालित करने की मुश्किल समस्या का समाधान निकाला था.
LIVE TV