Shooting at Iowa church: अमेरिका के आयोवा स्टेट स्थित एमेस शहर में एक चर्च के बाहर बीती रात हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान हमलावर भी मारा गया. स्टोरी काउंटी शेरिफ ऑफिस के मुताबिक, एमेस के आउटर इलाके में स्थित ‘कॉर्नरस्टोन चर्च’ के बाहर हुए इस हमले में कुल तीन लोगों की मौत हो गई जिनमें हमलावर भी शामिल है. 


विस्तृत जानकारी देने से इनकार  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि ये चर्च डेस मोइनेस के पास बना है. जहां अक्सर भीड़भाड़ रहती है. वहीं शेरिफ ऑफिस ने इस गन फायर के बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है. हालांकि केसीसीआई-टीवी (KCCI-TV) से बातचीत में एक पुलिस अफसर ने बताया कि उनकी टीम को शाम 6:51 बजे के आस-पास कई फोन आए थे. जिसके बाद स्पेशल टीमों को फौरन मौके पर रवाना किया गया.


ये भी पढ़ें-  Maharashtra: वसूली कांड में सरकारी गवाह बने सचिन वाजे को सशर्त माफी, भड़की शिवसेना ने यूं निकाली भड़ास



अब लोगों को खतरा नहीं: प्रशासन


इस फायरिंग की वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत है वहीं शेरिफ कार्यालय का कहना है कि अब लोगों को कोई खतरा नहीं है. बताते चलें कि गन कल्चर को लेकर हुई इस हालिया वारदात से पहले अमेरिका के कई शहरों में गन कल्चर खत्म करने की मांग को लेकर कड़े कानून बनाने के साथ सख्ती बरतने की मांग की गई.


LIVE TV