रोम: इटली (Italy) के आल्प्स के वाल सेनालेस में स्कीइंग (Skiing) के दौरान हिमस्खलन में एक महिला व सात साल की दो बच्चियों की मौत हो गई. बीबीसी ने इतालवी मीडिया के हवाले से कहा कि महिला (35) लड़कियों में से एक की मां थी. तीनों आस्ट्रियाई सीमा के निकट दक्षिण टायरॉल में वाल सेनालेस में 7,900 फीट की ऊंचाई पर स्कीइंग कर रहे थे. तीनों जर्मन (Germany) नागरिक बताए जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तलाशी अभियान में 70 कार्यकर्ताओं व तीन हेलीकॉप्टरों ने शवों को बरामद किया. रिपोर्ट में कहा गया कि दो पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक लड़की को एयलिफ्ट करके अस्पताल लाया गया, हालांकि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इस ठंड के मौसम में आल्पस पर कई हिमस्खलन हुए हैं.


ये भी देखें:- 



(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)