Trump Presidency 2024: अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के चुनाव हो गए हैं. ट्रंप जीत गए हैं और जनवरी में कुर्सी भी संभाल लेंगे. इसके लिए उन्‍होंने अपनी टीम भी बनानी शुरू कर दी है, लेकिन अमेरिका में एक बड़ा तबका ऐसा है जो ट्रंप की जीत से भारी नाखुश है. कोई उनका विरोध कर रहा है तो किसी ने उनकी जीत के बाद अमेरिका से ही चले जाने का फैसला कर लिया है. इसमें एक नाम टेक अरबपति एलन मस्‍क की ट्रांस बेटी जैना का भी है. जिसने कहा है कि वो अब अमेरिका में नहीं रहना चाहती हैं. जाहिर है उनकी तरह सोच रखने वाले और भी लोग हो सकते हैं. ऐसे ही नाराज लोगों के लिए फ्लोरिडा की एक ट्रैवल कंपनी अनोखा ऑफर लेकर आई है. जिसके तहत लोगों को ट्रंप के 4 साल के शासन के दौरान अमेरिका में नहीं रहना पड़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: हिजाब ना पहनने वाली महिलाओं का होगा मान‍सिक इलाज! ऐसा क्‍यों कर रहा ये देश?


4 साल तक क्रूज में करो ऐश


यह कंपनी लोगों को ट्रंप के शासन के 4 साल के दौरान क्रूज पर रहकर दुनिया की सैर करने का ऑफर दे रही है. इस ट्रैवल ट्रिप को स्किप फारवर्ड का नाम दिया गया है. इसमें ट्रैवल कंपनी Villa Vie Residences अगले 4 साल यात्रियों को दुनिया की तमाम मशहूर जगहों की सैर कराएगी. जब तक आप यह ट्रिप पूरी करके 4 साल बाद लौटेंगे तब तक ट्रंप का कार्यकाल पूरा हो चुका रहेगा.


यह भी पढ़ें: धरती पर है एलियंस का आना-जाना? UFO पर पेंटागन की नई रिपोर्ट ने खोले अहम राज


7 महाद्वीप की डेढ़ सौ जगहें  


यह क्रूज अपने यात्रियों को 7 महाद्वीप की कुल 150 जगहों पर घुमाएगा. साथ ही एक शानदार लग्‍जरी जीवन जीने का मौका देगा. इस लग्‍जरी क्रूज पर दुनिया की तमाम सुविधाएं मौजूद होंगी. लोग अपना काम फिर चाहे वह नौकरी हो या व्‍यापार क्रूज से ही संचालित कर सकेंगे. इस तरह वे यह कभी महसूस ही नहीं कर पाएंगे कि अमेरिका में ट्रंप शासन कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!


कभी भी जॉइन कर सकते हैं यह ट्रिप


ट्रैवल कंपनी ने एक सुविधा यह भी दी है कि यात्री इस क्रूज ट्रिप को इन 4 साल में कभी भी ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि ट्रंप से बचने के लिए 4 साल के इस लग्‍जरी ट्रिप पर जाना जेब पर बहुत भारी पड़ सकता है. 4 साल के इस ट्रिप के लिए एक केबिन के लिए कीमत $255,999 (2.2 करोड़ रुपये) से शुरू होती है और डबल-ऑक्यूपेंसी केबिन के लिए $319,998 (3.2 करोड़ रुपये) तक जाती है.


क्रूज पर होगी हर फैसिलिटी


इस क्रूज पर मेहमान स्वादिष्ट भोजन, हाई-स्पीड इंटरनेट, वेलनेस प्रोग्राम, स्‍वीमिंग पूल, लाइब्रेरी, इनडोर स्‍पोर्ट्स, हेल्‍थ फैसिलिटीज आदि का आनंद ले सकेंगे. विला वी रेसिडेंस कंपनी का कहला है कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जहाज पर जीवन का हर पहलू उतना ही शानदार हो जितना कि आरामदायक.