UAE में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, राजदूत नवदीप सूरी ने फहराया तिरंगा
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के भारतीय संघों में अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं.
दुबईः 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत में ही नहीं दुनियाभर में जहां भी भारतीय रहते हैं वहां आजादी का जश्न मनाया गया. भारतीय प्रवासियों ने गुरुवार को दुबई के वाणिज्य दूतावास व अबूधाबी में दूतावास में एकत्र होकर 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया और तिरंगा फहराया. अबूधाबी में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने तिरंगा फहराया. भारतीय राजदूत ने इस मौके पर लोगों को संबोधित भी किया. इस मौके पर इंडियन एंबेसी में करीब 800 लोग एकत्रित हुए थे.
इसके अलावा एंबेसी में महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर बापू की एक विशेष प्रतिमा का अनावरण किया गया.
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के भारतीय संघों में अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं.
मिशनों व संगठनों के अलावा यूएई भर के भारतीय प्रवासियों ने उत्सव की तैयारी की है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)