Baghdad: कोविड-19 हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 82 लोगों की मौत, 110 लोग जख्मी
बगदाद के एक कोरोना अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. इस हादसे में 82 लोगों की मौत हो गई, जबकि 110 लोग घायल हो गए हैं. वहीं पीएम ने मान लिया है ये हादसा लापरवाही के कारण हुआ है और ये गलती नहीं अपराध है.
बगदाद: इराक (Iraq) की राजधानी बगदाद (Baghdad) में कोरोना वायरस के मरीजों (Corona Patient) का इलाज कर रहे एक अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) फटने से आग लग गई. इस हादसे में 82 लोगों की मौत हो गई, जबकि 110 अन्य लोग घायल हो गए.
ICU वार्ड में फटा था सिलेंडर
अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा शनिवार देर रात इब्न अल-खातिर अस्पताल (Ibn Al-Khatir Hospital) में हुआ. आईसीयू वार्ड में कोविड-19 के गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा था, तभी ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया, जिससे अस्पताल में भीषण आग लग गई. इस आग पर काबू काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि इस दौरान दमकलकर्मियों ने कई मरीजों को भी आग की लपटों से बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें:- कोरोना: घर बैठे इस तरह मजबूत करें अपनी Immunity, नहीं पड़ेगी अस्पताल जाने की जरूरत
PM ने अस्पताल के डायरेक्टर को पद से हटाया
घटनास्थल पर मौजूद डॉ. सबा अल-कुजै ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कितने लोग मारे गए हैं, अस्पताल में कई जगह जले हुए शव हैं.’ वहीं इराक के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि 82 लोगों के मारे जाने के अलावा कम से कम 110 लोग घायल हुए हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कादिमी ने बगदाद स्वास्थ्य विभाग में अल-रुसफा क्षेत्र के लिए नियुक्त डायरेक्टर जनरल को हटा दिया है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2021: 'सर जडेजा' को CSK फैंस ने किया सलाम,कहा-'क्यों, हिला डाला न?'
PM ने माना लापरवाही की वजह से हुआ हादसा
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, आग की घटना के बाद प्रधानमंत्री ने बगदाद ऑपरेशन कमान में आपात बैठक बुलाई जिसमें इराकी सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह लापरवाही की वजह से हुआ. उन्होंने कहा, 'ऐसे मामलों में लापरवाही गलती नहीं हो सकती, बल्कि अपराध है जिसके लिए सभी पक्ष जिम्मेदार हैं. प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से 24 घंटे में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा.'
ये भी पढ़ें:- शास्त्रीय गायक राजन मिश्र का निधन, दिल्ली के अस्पताल में थे भर्ती
इराक में रोजाना मिल रहे 8000 से अधिक नए मरीज
इराक में संयुक्त राष्ट्र की दूत जेनिन हेनिस प्लेसकार्ट ने घटना पर दुख व्यक्त किया और अस्पतालों में अधिक सुरक्षा उपाय करने का आह्वान किया. ऐसा बताया जा रहा है कि अस्पताल में आग कम से कम एक ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से लगी. बताते चलें कि इराक में कोविड-19 के रोज 8,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. सरकार लोगों से टीका लगवाने का अनुरोध कर रही है, लेकिन देश की कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था और टीकों पर भरोसा न होने के कारण लोग आगे नहीं आ रहे हैं.
LIVE TV