IPL 2021: Ravindra Jadeja को CSK Fans ने किया सलाम, Twitter पर कहा-'क्यों, हिला डाला न?'
Advertisement
trendingNow1890233

IPL 2021: Ravindra Jadeja को CSK Fans ने किया सलाम, Twitter पर कहा-'क्यों, हिला डाला न?'

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super King) के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी तूफानी पारी से हर क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बना लिया है. 'येलो आर्मी' (Yellow Army) के चाहने वाले जड्डू की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे है हैं.

रवींद्र जडेजा (फोटो-BCCI/IPL/TWITTER)

नई दिल्ली: आरसीबी और सीएसके (RCB vs CSK) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 19वें मुकाबले में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की सूनामी देखने को मिली. उनके सामने बैंगलोर के गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए.

  1. रवींद्र जडेजा की शानदार पारी
  2. 20वें ओवर में बने 37 रन
  3. फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

20वें ओवर बने 37 रन

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 20वें ओवर में ताबड़तोड़ पाड़ी खेलते हुए हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने हर्षल पटेल (Harshal Patel) के इस ओवर में 5 छक्के और 1 चौके की मदद से खुद तो 36 रन बनाए, लेकिन एक नो बॉल की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स के खाते में कुल 37 रन जुड़ गए.

 

 

20वें ओवर में रवींद्र जडेजा

19.1 - सिक्स
19.2 -  सिक्स
19.3 -  सिक्स (नो बॉल) 
19.3 -  सिक्स
19.4 - 2 रन 
19.5 -  सिक्स 
19.6 - फोर
 

जडेजा की फिफ्टी

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने काफी तेज पारी खेली और महज 28 गेंदों में 221.42 की स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े. 19वें ओवर तक चेन्नई टीम ने 4 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी ओवर खत्म होने पर सीएसके का स्कोर था 191/4. 

CSK फैंस ने किया सलाम

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तूफानी पारी को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super King) फैंस ने सलाम किया है. लोग ट्विटर पर जडेजा की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं. इसके साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) टीम आरसीबी (RCB) और गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) का भी मजाक बनाया जा रहा है. 

 

 

 

 

 

 

 

Trending news