देश के मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन आज तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई.
Trending Photos
नई दिल्ली: मशहूर शास्त्रीय गायक और पद्म भूषण से सम्मानित पंडित राजन मिश्र (Rajan Mishra) का रविवार शाम निधन हो गया. उन्होंने 70 वर्ष की उम्र में दिल्ली के सेंट स्टीफंस अस्पताल (St. Stephens Hospital) में अंतिम सांस ली.
डॉक्टरों ने बताया कि मिश्रा को हृदय संबंधी शिकायत थी, जिसके चलते उन्हें कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त ट्विटर पर लोगों ने मिश्रा के लिए बेड और ऑक्सीजन की मदद मांगी थी. फिर IAS अधिकारी संजीव गुप्ता की कोशिश के बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में दाखिला मिल था. तभी से वे ऑक्सीजन पर थे. लेकिन आज उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर नहीं मिल पाया, जिस कारण उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:- कोरोना: घर बैठे इस तरह मजबूत करें अपनी Immunity, नहीं पड़ेगी अस्पताल जाने की जरूरत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उनकी मौत पर दुख जताया और ट्वीट करते हुए कहा, 'शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है. बनारस घराने से जुड़े मिश्र जी का जाना कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!'
शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। बनारस घराने से जुड़े मिश्र जी का जाना कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2021
बताते चलें कि राजन मिश्र को वर्ष 2007 में भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. इनका संबंध बनारस घराने से था. वे अपनी ख्याल गायिकी के लिए दुनिया भर में मशहूर थे. मिश्र ने 1978 में श्रीलंका में अपना पहला संगीत कार्यक्रम किया था. इसके बाद उन्होंने जर्मनी, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया भर के कई देशों में प्रदर्शन किया था.
LIVE TV