तालिबान के खिलाफ अफगानिस्तान की बड़ी कार्रवाई, एयर स्ट्राइक में मार गिराए 29 आतंकी
अफगानिस्तान (Afghanistan) की सेना ने 3 अलग-अलग स्थानों पर एयर स्ट्राइक में कर तालिबान के 29 आतंकियों को मार गिराया है.
काबुल: तालिबान (Taliban) के खिलाफ अफगानिस्तान (Afghanistan) की सेना ने बड़ी कार्रवाई की है और 3 अलग-अलग स्थानों पर किए एयर स्ट्राइक (Airstrikes) में 29 आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान सेना की इस मुहिम में तालिबान का एक खुफिया अधिकारी भी मारा गया है.
हेलमंड प्रांत में मारे गए 10 आतंकी
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) ने बताया कि हेलमंड प्रांत के नाद अली जिले में तालिबानी समूह पर हुए हवाई हमले में तालिबान के 10 सदस्य मारे गए. मंत्रालय ने दावा किया कि नाद अली जिले में एक तालिबानी खुफिया अधिकारी को मारा गया है और हमले में तालिबान का एक गवर्नर भी जख्मी हुआ है.
कुंडुज प्रांत में 12 तालिबानी ढेर
मंत्रालय ने बताया कि कल हुए हवाई हमले में कुंडुज प्रांत के इमाम साहब और खान अबाद जिलों में 12 तालिबानी मारे गए थे, जबकि 6 अन्य घायल हुए थे. इसके अलावा तालिबान के 2 किले और बड़ी मात्रा में हथियार व गोला बारूद भी नष्ट किए गए हैं.
जाबुल प्रांत में मार गिराए 7 तालिबानी
इसके अलावा जाबुल प्रांत के शिंकई जिले में किए गए हवाई हमले में 7 तालिबानी मारे गए, जबकि 3 अन्य घायल हुए. मंत्रालय ने बताया कि इसके साथ ही शाहरी सफा जिले में सार्वजनिक सड़कों पर तालिबान द्वारा लगाए गए 4 आईईडी (IEDs) को खोजकर एएनए द्वारा डिफ्यूज किया गया.