Amazon Layoffs and Jeff Bezos Tips: पहले ट्विटर, फिर फेसबुक और इसके बाद अमेजन ने बड़े पैमाने पर अपने यहां से कर्मचारियों की छंटनी की है. बताया जा रहा है कि दुनिया में बढ़ती महंगाई और आर्थिक संकट की वजह से कई और बड़ी कंपनियां अपने यहां से स्टाफ को निकाल सकती है. इस तरह के मामलों ने आम लोगों को आगे की योजना को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है. हाल ही में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स और अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने भी आने वाले खतरे को लेकर लोगों को आगाह किया है. उन्होंने आने वाले खराब समय से बचने के लिए कुछ उपाय भी बताए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेफ बेजोस ने दी ये सलाह



हाल ही में अमेजन ने की है बड़ी छंटनी


बता दें कि अमेजन ने अभी हाल ही में कॉर्पोरेट और IT क्षेत्र में काम करने वाले अपने करीब 10,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अभी और भी कई बड़े कदम उठा सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि Amazon.com इंक अपने ऐसे कई बिजनेस की समीक्षा कर रहा है, जहां से उसे कमाई नहीं हो रही है. इसमें डिवाइस यूनिट और वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं. हो सकता है कि भविष्य में कंपनी इन्हें बंद भी कर दे. दरअसल, कंपनी यहां काम करे वाले कई कर्मचारियों को दूसरे विकल्प तलाशने को कह चुकी है.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर