Justin Trudeau: कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर सोमवार की सुबह बड़ी खबर आई है कि वो आज ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. 2013 में लिबरल पार्टी के नेता चुने जाने के बाद से ट्रूडो अपने सबसे बुरे राजनीतिक दौर से गुजर रहे थे. लंबे समय से उनके इस्तीफे के कयास लगाए जा रहे थे.
Trending Photos
Justin Trudeau Resign: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे को लेकर लंबे अरसे से खबरें आ रही हैं. हाल ही में ताजा अपडेट यह आया है कि वो आज यानी सोमवार को अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हें. खबरों के मुताबिक जस्टिस ट्रूडू लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे देंगे. द ग्लोब एंड मेल ने रविवार को तीन सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी. सूत्रों ने ग्लोब एंड मेल को बताया कि उन्हें पक्का पता नहीं है कि ट्रूडो कब पार्टी छोड़ने का ऐलान करेंगे लेकिन उन्हें उम्मीद है कि बुधवार को होने वाली एक अहम राष्ट्रीय कॉकस मीटिंग से पहले ऐसा हो जाएगा.
हालांकि जब इस संबंध में कनाडा के प्रधानमंत्री दफ्तर से नियमित कारोबारी घंटों के अलावा इस पर टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो तुरंत पद छोड़ देंगे या नए नेता के चुने जाने तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे. ट्रूडो ने 2013 में लिबरल नेता का पद संभाला था, जब पार्टी गहरे संकट में थी और पहली बार हाउस ऑफ कॉमन्स में तीसरे स्थान पर आ गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि ट्रूडो ने वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक से चर्चा की कि क्या वह अंतरिम नेता और प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार होंगे. हालांकि, सूत्र ने कहा कि अगर लेब्लांक खुद लिबरल पार्टी के नेता बनने की रेस में शामिल होना चाहते हैं.
पार्टी के अंदर पद छोड़ने की बढ़ती मांग के बीच यह साफ नहीं है कि ट्रूडो तुरंत इस्तीफा देंगे या नए नेता के चुने जाने तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब कई सर्वे से पता चलता है कि ट्रूडो की लिबरल पार्टी इस साल अक्टूबर में होने वाले संघीय चुनाव में विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी से बुरी तरह हार जाएगी. ट्रूडो की नीतियों की वजह से कारण क्रिस्टिया फ्रीलैंड के देश के वित्त मंत्री और उप प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक महीने से भी कम समय बाद यह घटनाक्रम सामने आया है.
2013 में ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के नेता का पद संभाला था, जब पार्टी गहरे संकट में थी और पहली बार हाउस ऑफ कॉमन्स में तीसरे स्थान पर आ गई थी. ट्रूडो के इस्तीफे के बाद जल्द ही चुनाव की नई मांग उठ सकती है. साथ ही कनाडा को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो अगले 4 वर्षों तक अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार का मुकाबला करने में सक्षम हो.
यूं तो समय आने पर ही पता चलेगा लेकिम मीडिया रिपोर्ट में कुछ नाम चर्चा में बने हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि संभावित नेतृत्व दावेदारों में फ्रीलैंड, लेब्लांक, पूर्व कनाडाई आवास मंत्री सीन फ्रेजर, विदेश मंत्री मेलानी जोली, नवाचार मंत्री फ्रेंकोइस-फिलिप शैम्पेन, परिवहन मंत्री अनीता आनंद, पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी और ब्रिटिश कोलंबिया के पूर्व प्रीमियर क्रिस्टी क्लार्क के नाम शामिल हैं.