वॉशिंगटन: फरवरी और मार्च में किए गए दो बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों के जवाब में अमेरिका ने शुक्रवार को पांच उत्तर कोरियाई संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए. राष्ट्रपति जो बाइडेन के पदभार संभालने के बाद से मार्च का प्रक्षेपण उत्तर कोरिया का सबसे आक्रामक हथियार परीक्षण था. 


प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद आए आदेश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामूहिक विनाश के हथियारों के उत्पादकों और समर्थकों को लक्षित एक मौजूदा कार्यकारी आदेश के तहत प्रतिबंध, जापान द्वारा इस सप्ताह चार समूहों और मिसाइल विकास से जुड़े 9 व्यक्तियों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद आए हैं. 


यह भी पढ़ें: यूक्रेन-रूस युद्ध से भारत को मिला कौन सा सबक, डिफेंस एक्सपर्ट ने उदाहरण देकर समझाया


अमेरिकी सरकार ने निर्धारित किया कि प्रक्षेपणों (Launches) में एक नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल शामिल है जिसे भविष्य में अंतरिक्ष प्रक्षेपण के बहाने से इस्तेमाल किया जा सकता है. 


प्रतिबंधन में ये संस्थाएं शामिल


प्रतिबंधित संस्थाओं में रॉकेट उद्योग मंत्रालय, हापजंगगैंग ट्रेडिंग कॉरपोरेशन, कोरिया राउन्सन ट्रेडिंग कॉरपोरेशन, सुंगनिसन ट्रेडिंग कॉरपोरेशन और अनचॉन ट्रेडिंग कॉरपोरेशन शामिल हैं.


LIVE TV