USA ने काबुल से 15 दिन में निकाले एक लाख से ज्यादा लोग, ऐसे चला रेस्क्यू
14 अगस्त के बाद से, अमेरिका ने लगभग 111,900 लोगों को अफगानिस्तान से निकाला है. व्हाइट हाउस ने बताया कि पिछले 24 घंटों में काबुल से लगभग 6,800 लोगों को सफलता पूर्वक बाहर निकाल लिया गया है.
वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस (White House) ने हालिया अपडेट में बताया कि अमेरिका ने 14 अगस्त से अब तक काबुल के हामिद करजई हवाई अड्डे (Hamid Karzai International Airport) से लगभग 1,11,900 लोगों को निकाल लिया है. साथ ही व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि काबुल हवाई अड्डे के निकट गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद 27 अगस्त दोपहर तीन बजे (EDT समयानुसार) से 28 अगस्त दोपहर तीन बजे (EDT समयानुसार) के बीच अमेरिका ने लगभग 6,800 लोगों को रेस्क्यू किया है.
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी सेना की 32 उड़ानों (27 सी-17 विमान और पांच सी-130 विमान) से लगभग 4,000 लोगों को और सहयोगी देशों की 34 उड़ानों के जरिये 2,800 लोगों को निकाला गया है. 14 अगस्त से अमेरिका ने लगभग 1,11,900 लोगों को निकाला है. इसी अधिकारी ने आगे बताया कि जुलाई के अंत से अब तक अमेरिका ने लगभग 1,17,500 लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला है.
यह भी पढ़ें: कोरोना से रिकवरी के बाद Covaxin की 1 डोज ही 2 के बराबर, ICMR की स्टडी में दावा
'इम्मिग्रेशन वीजा वालों को दें शरण'
इस बीच सीनेटर रोजर मार्शल के नेतृत्व में अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा के सदस्यों जिम्मी पनेटा और माइक गैलेघर ने राष्ट्रपति जो बाइडन को लिखे एक पत्र में अमेरिकी नागरिकों, अफगान विशेष इम्मिग्रेशन वीजा आवेदकों और संकट का सामना कर रहे अन्य लोगों को अफगानिस्तान से निकालने का आग्रह किया है.
31 अगस्त तक निकल जाएंगे अमेरिकी नागरिक?
बताते चलें कि अमेरिका (USA) ने तालिबान (Taliban) के साथ समझौता कर रखा है कि वे लोग 31 अगस्त तक अफगानिस्तान (Afghanistan) की जमीन छोड़ देंगे. इसे देखते हुए अमेरिका लगातार अपने नागरिकों के साथ ही नाटो देशों के नागरिकों और सैनिकों को भी वहां से निकालने में लगा है. फिलहाल काबुल एयरपोर्ट का कंट्रोल अमेरिका के पास है, जिसके जरिए वहां से सारी उड़ानें ऑपरेट की जा रही हैं.
LIVE TV