कोरोना से रिकवरी के बाद Covaxin की 1 डोज ही 2 के बराबर, ICMR की स्टडी में दावा
Advertisement
trendingNow1974753

कोरोना से रिकवरी के बाद Covaxin की 1 डोज ही 2 के बराबर, ICMR की स्टडी में दावा

ICMR की एक नई रिसर्च के अनुसार यदि कोवैक्सीन की एक डोज किसी ऐसे व्यक्ति को दी जाए जो पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ हो तो वह इंसान दो डोज जितनी ही एंटीबॉडी प्राप्त कर लेता है.

ICMR की रिसर्च में हुए अनोखे दावे (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की एक नई रिसर्च में दावा किया गया है कि यदि कोवैक्सीन (Covaxin) की एक खुराक किसी ऐसे व्यक्ति को दी जाए जो पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ हो, तो वह इंसान दो खुराक जितनी ही एंटीबॉडी प्राप्त कर लेता है. यह रिसर्च शनिवार को ‘इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च’ में प्रकाशित हुई.

  1. Covaxin को लेकर सामने आई नई रिसर्च
  2. ICMR की रिसर्च में हुए अनोखे दावे
  3. 114 लोगों के ब्लड सैंपल पर हुई ये रिसर्च 

ज्यादा लोग लगवा सकेंगे वैक्सीन

इसमें आगे कहा गया है, 'व्यापक आबादी के बीच किए गए रिसर्च में हमारे शुरुआती नतीजों की यदि पुष्टि की जाती है, तो पहले से सार्स-सीओवी-2 (Sars-Cov 2) से संक्रमित व्यक्तियों को बीबीवी 152 (BBV 152) टीके की एक खुराक भी पर्याप्त है. ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे.' बताते चलें कि भारत की पहली स्वदेशी कोवैक्सीन को जनवरी में आपातकालीन उपयोग के लिए सरकार द्वारा अप्रूव किया गया. इसकी दो खुराक 4 से 6 सप्ताह के अंतराल के साथ दी जाती हैं. कोवैक्सीन का ही कोड नाम बीबीवी 152 है.

यह भी पढ़ें: Corona की तीसरी लहर की आहट के बीच Kerala ने किया Night Curfew का ऐलान

'जिन लोगों ने कोवैक्सीन लगवाई वो...'

इस रिसर्च में यह भी कहा गया है कि जिन लोगों ने कोवैक्सीन (Covaxin) की पहली डोज लगवा रखी थी और वे पहले कभी कोरोना से संक्रमित हुए थे, ऐसे लोगों की एंटीबॉडी की तुलना उन लोगों से की गई जिन्होंने कोरोना की दोनों डोज लगवा रखी थीं. इस तुलना में रिसर्चर्स ने दोनों की एंटीबॉडीज एक समान ही पाईंं. इस रिसर्च में फरवरी 2021 से मई 2021 तक चेन्नई में टीकाकरण केंद्रों पर कोवैक्सीन प्राप्त करने वाले 114 स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स से ब्लड सैंपल कलैक्ट किए गए थे.

शुक्रवार को ही बनाया भारत ने नया रिकॉर्ड

बताते चलें कि कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के मामले में देश ने शुक्रवार को ही एक नया रिकॉर्ड बनाया है. भारत में शुक्रवार को देशभर में कुल 1 करोड़ 64 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई जिसकी जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों को खुद दी थी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news