US President Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का सारी दुनिया इंतेजार कर रही है. कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह दिलचस्प चुनाव देखने को मिल रहा है लेकिन चुनाव से पहले अमेरिकी एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. कहा जा रहा है कि अमेरिका को चुनाव के दौरान बाहरी ताकतों के दखल देने या अड़ंगा डालने की खुफिया सूचना मिली है. इस खतरनाक कोशिश को नाकाम करने के लिए एजेंसियों की तरफ से ईनाम देने की बात भी कही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एजेंसियों ने बाहरी दखल से जुड़ी जानकारी देने वाले को 10 मिलियन डॉलर इनाम के तौर पर देने का ऐलान किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम लोगों को शेयर किया पोस्टर:


यह हैरानी की बात है कि हमेशा दूसरे देशों के मामलों में अहम भूमिका निभाने वाले अमेरिका को अब अपने ही घर में बाहरी ताकतों का खतरा दिखाई देने लगा है. उसे खतरा है कि अमेरिकी में जारी राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया में सेंधमारी हो सकती है. ऐसे में किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए एजेंसियों ने कमर कस ली है. इस संबंध में अमेरिका के राजनीतिक सुरक्षा सेवा न्याय विभाग में इस संबंध में एक पोस्टर निकालकर आम लोगों को भी शेयर किया है. 


ईरान की फर्म पर लगा आरोप:


एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी विभाग ने ईरान की एक साइबर फर्म पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पिछले चुनाव यानी 2020 में चुनाव प्रभावित करने की कोशिशें की थीं. ऐसे में एक बार फिर चुनाव को मद्देनजर एजेंसियों को डर है कि यह फर्म या फिर इसी तरह के कोई और ताकत अमेरिका चुनाव को प्रभावित कर सकती है. यही कारण है कि अमेरिकी तरफ से इस संबंध में जानकारी देने वाले को 10 मिलियन डॉलर यानी 84 करोड़ भारतीय रुपये देने का ऐलान किया है. 


एक चूक से नतीजा हो सकता है प्रभावित:


बता दें कि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाले राष्ट्रपति चुनाव काफी दिलचस्प है और कांटे टक्कर होने की उम्मीद है. ज्यादातर सर्वे में कहा जा रहा है कि दोनों उम्मीदवार एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देंगे और कोई एक भी चूक चुनाव के नतीजे को प्रभावित कर सकती है.