Covishield Side Effects: कोरोना से बचाव के लिए तैयार की गई कोविशील्ड वैक्सीन कई दिनों से सवालों को घेरे में बनी हुई है. वैक्सीन को लेकर तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इससे स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं सामने आ रही हैं. इसमें खून का थक्का जमने की शिकायत ज्यादा है. इस बीच अमेरिका में एक महिला ने एस्ट्राजेनेका पर मुकदमा दायर कराया है और आरोप लगाया है कि वैक्सीन के चलते उसे न्यूरो से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका की महिला टीचर ने दर्ज कराया केस


द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में रहने वाली महिला टीचर ब्रायन ड्रेसेन ने बताया कि 2020 में उसने वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लिया था. जिसके बाद उन्हें पोस्ट वैक्सीन न्यूरोपैथी नाम की एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति का सामना करना पड़ा. यह अमेरिका में अपनी तरह का पहला मामला है. 2020 में वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल किया गया था लेकिन इस्तेमाल के लिए इसे मंजूरी नहीं दी गई थी.


एस्ट्राजेनेका ने कोर्ट में मानी थी अपनी गलती


हाल ही में एस्ट्राजेनेका तब सुर्खियों में आई थी जब कंपनी ने कोर्ट में खुद माना था कि उसकी कोविशील्ड वैक्सीन के चलते स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. जिसमें शरीर में खून के थक्के बन सकते हैं और प्लेटलेट्स की संख्या में कमी हो सकती है.


पोस्ट वैक्सीन न्यूरोपैथी क्या है?


एक्सपर्ट्स ने बताया कि पोस्ट वैक्सीन न्यूरोपैथी वैक्सीनेशन के बाद होने वाली नर्व दिक्कतों को कहा जाता है. जिसके चलते दर्द, सुन्नता और झुनझुनी जैसे लक्षण होते हैं. वैक्सीन को न्यूरोपैथी से जोड़ने वाली सटीक प्रक्रिया पूरी तरह से समझ में नहीं आती है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि इसमें वैक्सीन द्वारा ट्रिगर होने वाली ऑटोइम्यून प्रतिक्रिया शामिल है. प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से तंत्रिका तंत्र पर हमला कर सकती है, जिससे सूजन और तंत्रिका क्षति हो सकती है.