Nigeria Attack News:  नाइजीरिया (Nigeria) के उत्तर-मध्य राज्य पठार (Plateau State) में एक हमले में सोलह लोग मारे गए. जिस इलाके में यह हमला हुआ है वहां चरवाहों और किसानों के बीच झड़पें आम हैं. रॉयटर्स के मुताबिक  एएफपी समाचार एजेंसी ने रविवार को नाइजीरियाई सेना का हवाला देते हुए यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एएफपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, हमला मुशू गांव में हुआ.


हिंसक संघर्षों ने ली सैंकड़ों की जान
पठार कई जातीय और धार्मिक रूप से विविध भीतरी इलाकों में से एक है जिसे नाइजीरिया के मध्य बेल्ट के रूप में जाना जाता है, जहां अंतर-सांप्रदायिक संघर्ष ने हाल के वर्षों में सैकड़ों लोगों की जान ले ली है.


मई में, पठारी राज्य में किसानों और चरवाहों के बीच लड़ाई में 100 से अधिक लोग मारे गए थे.


हिंसा के कई कारण
हिंसा को अक्सर मुस्लिम चरवाहों और मुख्य रूप से ईसाई किसानों के बीच जातीय-धार्मिक संघर्ष के रूप में चित्रित किया जाता है. लेकिन जलवायु परिवर्तन और बढ़ती कृषि भी प्रमुख कारक हैं.