Baltimore Bridge Collapse: बाल्टीमोर में पुल से टकराया जहाज, 2 लोगों को बचाया गया; 10 पॉइंट में जानें अब तक क्या-क्या हुआ
Baltimore Bridge Collapse: अमेरिका के बाल्टीमोर में हुए हादसे में सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक अभी तक इस हादसे में किसी साजिश को कोई सबूत नहीं मिले हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर इतना बड़ा शिप एक ब्रिज के खंबे से टकराया कैसे?
Baltimore Bridge Collapse Latest Update: अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में मंगलवार को एक मालवाहक जहाज पुल से टकरा गया. कार्गो जहाज की टक्कर से देखते ही देखते पुल किसी ताश के पत्ते की तरह बिखर गया. बाल्टीमोर हादसे में रेस्क्यू टीम को शुरुआती कामयाबी मिली है और 2 लोगों नदी से बाहर निकाला गया है. हादसे के बाद से 6 लोग लापता हैं, जबकि 2 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. हालांकि, अधिकारियों ने सभी 6 लोगों को मृत मान लिया है, लेकिन अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.