ऑस्टिन: अमेरिका की फेमस एक्ट्रेस बेट्टे मिडलर (Bette Midler) ने 'सेक्स स्ट्राइक' का आह्वान किया है. सिंगर व एक्ट्रेस मिडलर ने कहा, सभी महिलाओं को पुरुषों के साथ सेक्स करने से इनकार कर देना चाहिए. मिडलर ने ये बातें टेक्सास के नए अबॉर्शन कानून (Texas Abortion Law) के विरोध में कहीं. 


अबॉर्शन कानून के लिए नेता भी निशाने पर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेमस एक्ट्रेस बेट्टे मिडलर (Bette Midler) ने टेक्सास के नए अबॉर्शन कानून (Texas Abortion Law) के विरोध में Twitter पर मुहिम छेड़ रखी है. एक के बाद एक कई ट्वीट के जरिए वे नेताओं पर भी निशाना साध रही हैं. गोल्डन ग्लोब विनर बेट्टे मिडलर ने सीनेट बिल 8 के उस प्रावधान को महिलाओं के 'अधिकार' के खिलाफ बताया जिसके तहत अबॉर्शन पर प्रतिबंध लगाने का नियम है. इस बिल को मई में टेक्सास लेजिस्लेचर से पारित किया गया था और बीते बुधवार (1 सितबंर) से ये नियम प्रभावी हो गया है. 75 वर्षीय एक्ट्रेस ने ट्वीट किया, 'मेरा सुझाव है कि सभी महिलाएं, पुरुषों के साथ सेक्स करने से तब तक इनकार करें जब तक कि उन्हें कांग्रेस से अधिकार की गारंटी नहीं दी जाती.'


क्या है कानून में?


एक्ट्रेस बेट्टे मिडलर उस कानून का विरोध कर रही हैं जिसके तहत प्रेग्नेंसी के छह सप्ताह के बाद अबॉर्शन पर रोक है. ज्यादातर लोगों का मानना है कि इस कानून से अनचाहा गर्भधारण करने वाली महिलाओं को परेशानी होगी. एक्ट्रेस ने कहा, यह अश्वेत महिलाओं को गरीब रखने का टेक्सास का तरीका है. अन्होंने एक ट्वीट में लिखा, हम लोग तूफान, बाढ़, जंगल की आग, बेरोजगारी, बेघर, बेदखली, नस्लीय संघर्ष से पीड़ित हैं और इस कठिन समय में महिलाओं के लिए ऐसा कानून क्यों लाया गया? ये महिलाओं को अपने फैसले लेने से रोकने के लिए है?


VIDEO-


यह भी पढ़ें: इस महिला को जीवन में कभी नहीं हुए थे पीरियड, इस 'चमत्कार' से बनी मां


विरोध का कितना असर?


Fox News की रिपोर्ट के मुताबिक भले ही इस कानून के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा हो लेकिन एसोसिएटेड प्रेस-एनओआरसी सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च द्वारा जून के एक सर्वे में पाया कि ज्यादातर अमेरिकियों को लगता है कि तीन महीने बाद अबॉर्शन पर रोक होनी चाहिए. 10 में से लगभग छह ने कहा गर्भावस्था के पहले तीन महीनों के लिए ये कानून होना चाहिए. 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों में से 63 प्रतिशत ने कहा कि अबॉर्शन के लिए कानूनी होना चाहिए, जबकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के 51% लोग कानून को सही मानते हैं. 


LIVE TV