Trump vs Biden US Presidential Debate: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के बीच राष्ट्रपति पद की चुनाव प्रक्रिया की पहली बहस समाप्त हो गई है. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को झूठा और अमेरिकी इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति करार दिया. गुरुवार रात को बाइडन और ट्रंप के बीच लगभग 90 मिनट हुई बहस के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर निजी हमले भी किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहस के दौरान बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को 'मूर्ख और हारा हुआ व्यक्ति' करार दिया. बाइडेन ने कहा कि हाल ही मैं फ्रांस स्थित द्वितीय विश्व युद्ध और प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए नायकों के कब्रिस्तान में गया जहां ट्रंप ने जाने से इनकार कर दिया था. साल 2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप ने इस कब्रिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था. बाइडेन ने अपने दिवंगत बेटे ब्यू का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा बेटा हारा हुआ नहीं था, बेकार नहीं था. लेकिन आप बेकार हो. आप हारे हुए हैं.


जमकर लगे आरोप-प्रत्यारोप


ट्रंप ने बाइडन के बेटे हंटर बाइडन को बंदूक खरीद से जुड़े एक मामले में दोषी ठहराए जाने का जिक्र करते हुए कहा जब वह (जो बाइडेन) एक दोषी अपराधी के बारे में बात करते हैं तो उनका बेटा एक बहुत ही उच्च स्तर का अपराधी है. दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस के दौरान बाइडन ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि उन्हें नहीं पता कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं. बाइडन ने कहा, ट्रंप को बिल्कुल भी पता नहीं है कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं. मैंने इतनी मूर्खता की बातें कभी नहीं सुनी. यह वह व्यक्ति हैं जो नाटो से बाहर निकलना चाहते हैं.


बाइडेन ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पर नागरिक जुर्माने के कितने अरब डॉलर बकाया है? सरेआम किसी महिला से छेड़छाड़ पर आप क्या कहेंगे? बाइडेन ने 2000 के दशक में एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ ट्रंप के कथित यौन संबंध के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि जब आपकी पत्नी गर्भवती थी तब आपने किसी पोर्नस्टार के साथ संबंध बनाया.


यूक्रेन और गाजा युद्ध पर भी जमकर बहस


यूक्रेन और गाजा में जारी युद्धों को लेकर ट्रंप ने कहा, "अगर हमारे पास कोई वास्तविक राष्ट्रपति होता! वह राष्ट्रपति जिसका... पुतिन सम्मान करते, तो रूस कभी यूक्रेन पर आक्रमण नहीं किया होता. लेकिन आपने पुतिन को  यूक्रेन पर नियंत्रण करने के लिए बढ़ावा दिया."


बहस के दौरान ट्रंप ने बार-बार दावा किया कि यदि वह राष्ट्रपति होते तो इजरायल पर हमास के आतंकवादियों द्वारा दस लाख वर्षों में कभी आक्रमण नहीं किया गया होता. वह (बाइडेन) एक फिलस्तीनी नागरिक की तरह बन गए हैं. लेकिन उसे पसंद नहीं करते क्योंकि वे बहुत बुरा फलस्तीनी हैं. वह कमजोर हैं.


ट्रंप ने दावा किया कि बाइडेन चीन से निपटने से डरते हैं क्योंकि उन्हें उनसे पैसा मिलता है. वर्तमान में हम अपने देश के इतिहास में सबसे बड़े घाटे में हैं. हमारा सबसे बड़ा घाटा चीन के साथ है.


बाइडेन पर भारी पड़े ट्रंप


सीएनएन फ्लैश सर्वे के मुताबिक, बहस देखने वाले रजिस्ट्रर्ड लोगों में से 67 प्रतिशत से 33 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ट्रंप ने बेहतर प्रदर्शन किया. राष्ट्रपति पद की तीन बहसों में से पहली बहस अटलांटा में हुई. इस बहस की मेजबानी सीएनएन ने की. बहस से पहले उन्हीं मतदाताओं (55 प्रतिशत से 45 प्रतिशत) ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बाइडन के मुकाबले ट्रंप बेहतर प्रदर्शन करेंगे. सीएनएन की ओर से कहा गया कि सर्वेक्षण के नतीजे केवल उन मतदाताओं के बीच बहस के प्रति राय को प्रतिबिंबित करते हैं जो इसमें शामिल हुए हैं और यह पूरी मतदान करने वाली समस्त जनता के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है.