परोपकार के लिए मशहूर Bill Gates ने भारत और Corona Vaccine को लेकर दिया बेहद विवादित बयान
बिल गेट्स ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में भारत और कोरोना वैक्सीन को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गरीब देशों को कोरोना वैक्सीन बनाने का फॉमूर्ला नहीं दिया जाना चाहिए था. ये गलत है.
न्यूयॉर्क: आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का सामना कर रही है. इस महामारी से लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही हैदिया जा रह है. लेकिन इसी बीच परोपकार के लिए मशहूर माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल ग्रेट्स (Bill Gates) ने भारत और कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है.
इंटरव्यू में कह दी ये बात
स्काई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में जब बिल गेट्स से पूछा गया कि क्या इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ को बदलना संभव होगा, जिससे कोविड वैक्सीन का फॉर्मूला शेयर करने में सक्षम हो सके. इसका जवाब देते हुए बिल गेट्स ने कहा, 'कोरोना वैक्सीन का फॉर्मूला विकासशील देशों को नहीं दिया जाना चाहिए. इस वजह से विकासशील और गरीब देशों को कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन उन्हें वैक्सीन का फॉर्मूला नहीं मिलना चाहिए.'
ये भी पढ़ें:- अब गाड़ी खरीदते वक्त ही तय कर सकेंगे नॉमिनी, ट्रांसफर में नहीं होगी झंझट
बिल गेट्स ने दिया स्पष्टीकरण
बिल गेट्स ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, 'भले ही दुनिया में वैक्सीन बनाने वाली बहुत सी फैक्टरियां हैं, और लोग टीके की सुरक्षा को लेकर बहुत ही गंभीर हैं. फिर भी दवा का फार्मूला नहीं दिया जाना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'यूएस की जॉनसन एंड जॉनसन फैक्ट्री और भारत की एक फैक्टरी में अंतर होता है. वैक्सीन को हम अपने पैसे और अपनी विशेषज्ञता से बनाते हैं. वैक्सीन फॉर्मूला किसी रेसिपी की तरह नहीं है कि इसे किसी के भी साथ शेयर किया जा सके. इसके लिए बहुत अधिक सावधानी रखनी होती है, टेस्टिंग करनी होती है, ट्रायल्स करने होते हैं. वैक्सीन बनने के दौरान की हर चीज बहुत ही सावधानी से देखनी होती है.'
LIVE TV