Kabul Bomb Blast: तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिया मस्जिद के पास शुक्रवार को एक गाड़ी में रखा हुआ एक बम फट गया, जिसमें 6 नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. काबुल पुलिस प्रमुख के तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता खालिद जादरान के अनुसार, हमला पश्चिमी काबुल में, सर-ए करेज इलाके में हुआ. आशंका जताई जा रही है कि आगे की रिपोर्ट आने के बाद हताहतों की संख्या बढ़ सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिया मस्जिदों को किया जा रहा टारगेट


माना जा रहा है कि इस हमले के जरिए अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शियाओं को निशाना बनाया गया है. इस्लामिक स्टेट ने पिछले अगस्त में तालिबान द्वारा सत्ता पर कब्जा करने के बाद से देश भर में मस्जिदों और अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ा दिए हैं. यह 2014 से अफगानिस्तान में काम कर रहा है.


तालिबान और IS की जंग पुरानी


IS को देश के तालिबान शासकों के सामने सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौती के रूप में देखा जाता है. अफगानिस्तान के अपने अधिग्रहण के बाद, तालिबान ने देश के पूर्व में आईएस मुख्यालय के खिलाफ व्यापक कार्रवाई शुरू की है.


एक दिन पहले ही हुई थी लड़ाई


बुधवार को तालिबान और आईएस के बीच हुई मुठभेड़ में तालिबान के दो लड़ाकों समेत पांच बंदूकधारियों की मौत हो गई.



ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर