नई दिल्ली: अफगानिस्तान में एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि अरियाना अफगान एयरलाइंस का यह विमान कंधार से काबुल आ रहा था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विमान तालिबान के नियंत्रण वाले दहक जिले में विमान गिरा है. रेस्क्यू के लिए स्पेशल फोर्स मौके पर भेजी गई. पूर्वी गजनी प्रांत में सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे एरियाना अफगान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिस इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह तालिबान के नियंत्रण में है. फिलहाल, हादसे में मारे गए लोगों की जानकारी नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी एरियाना मुताबिक, हेरात हवाई अड्डे में नियंत्रण टॉवर के अधिकारियों का कहना है कि विमान एरियाना अफगान एयरलाइंस का था. इसमें 110 लोग सवार थे.



अरियाना अफगान की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है. दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 737-400 जेट है, जो करीब 30 साल पुराना है. गजनी प्रांत के अफसरों के मुताबिक, विमान तकनीकी कारणों से क्रैश हुआ. इसने गिरते ही आग पकड़ ली. अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति सरवर दानिश ने हादसे में कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका जताई.


यह भी देखें:-