ब्रिटेन: इलाज कराने गए थे लड़ाई कर बैठे, मरीजों में जमकर हुई मारपीट; एक की मौत
अस्पताल में भर्ती दो मरीजों के बीच खूनी जंग हुई, जिसमें एक की जान चली गई. पुलिस ने आरोपी मरीज को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि दोनों के बीच लड़ाई किस वजह से हुई.
लंदन: अस्पताल (Hospital) में इलाज के लिए गए दो शख्स किसी बात को लेकर इस कदर भिड़ गए कि एक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. यह घटना ब्रिटेन (Britain) के दक्षिण यॉर्कशायर स्थित रॉदरहैम डिस्ट्रिक्ट जनरल हॉस्पिटल में शनिवार को हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब तक ये पता नहीं चल सका कि दोनों मरीजों में झगड़ा किस बात को लेकर शुरू हुआ.
इलाज किया, मगर नहीं बची जान
'द सन' में छपी खबर के अनुसार, पुलिस ने हत्या के आरोप में 47 वर्षीय मरीज को गिरफ्तार (Patient Arrested) किया है. शनिवार रात 9 बजे के आसपास पुलिस को खबर मिली कि अस्पताल में दो मरीजों के बीच जमकर मारपीट हो रही है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पाया कि दो शख्स एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हैं. गंभीर रूप से घायल एक शख्स को तुरंत इलाज दिया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
ये भी पढ़ें -पहले किया रिश्ते का कत्ल, बहन से बनाए संबंध फिर उसे मार दिया; जानें क्या है मामला?
पीड़ित परिवार से बात कर रहे ऑफिसर
साउथ यॉर्कशायर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि घायल मरीज की रविवार सुबह मौत हो गई, इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के परिवार को भी घटना के बारे में जानकारी दे दी गई और विशेषज्ञ अधिकारी उनसे बात कर रहे हैं. हालांकि, अब तक ये स्पष्ट नहीं हो सका कि दोनों मरीजों में किस बात को लेकर लड़ाई शुरू हुई.
Police ने की Public से अपील
पुलिस अस्पताल के कर्मचारियों और बाकी मरीजों से इस बारे में पूछताछ कर रही है. साथ ही उसने लोगों से अपील की है कि जिस किसी को भी इस घटना के बारे में जानकारी हो वो आगे आए. हॉस्पिटल में खूनी लड़ाई की इस घटना से लोग सकते में हैं. अस्पताल के स्टाफ का कहना है कि दोनों मरीजों को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि वो एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं.