पहले किया रिश्ते का कत्ल, बहन से बनाए संबंध फिर उसे मार दिया; जानें क्या है मामला?
Advertisement
trendingNow11095275

पहले किया रिश्ते का कत्ल, बहन से बनाए संबंध फिर उसे मार दिया; जानें क्या है मामला?

एक शख्स पहले रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करके बहन के साथ संबंध बनाता रहा फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, भाई इस बात से नाराज था कि बहन ने उसके दोस्त के साथ भी संबंध बनाए हैं.

फाइल फोटो

वॉशिंगटन: अमेरिका (America) में रहने वाला एक शख्स पहले अपनी बहन से संबंध बनाता रहा, फिर जब उसे पता चला कि बहन का किसी दूसरे मर्द के साथ भी संबंध है तो वो बौखला गया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी पिछले काफी समय से अपनी बहन के साथ रिश्ते में था.

  1. अमेरिका के टेक्सास का रहने वाला है आरोपी
  2. बहन ने आरोपी के दोस्त के साथ बनाए थे संबंध
  3. हत्याकांड के दूसरे दिन पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वाटेमाला से आया था टेक्सास 

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय जोस मैनुअल गुजमैन (Jose Manuel Guzman) को 3 फरवरी को अमेरिका के टेक्सास में अपनी बहन को बेसबॉल के बैट से पीट-पीटकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी गुजमैन ग्वाटेमाला में पैदा हुआ था, लेकिन बाद में टेक्सास शिफ्ट हो गया. रिश्ते में भाई-बहन होने के बावजूद दोनों के बीच शारीरिक संबंध थे.

ये भी पढ़ें -पति को खुश करने के लिए बुलाई 'वो', पता चला ऐसा राज; बन गई पार्टनर

मां ने पुलिस को दी सूचना

पुलिस ने बताया कि जब भाई को पता चला कि बहन ने उसके दोस्त के साथ भी सेक्स (Sex With Friend) किया है, तो वो गुस्से से पागल हो गया. हत्याकांड को अंजाम देने से पहले उसने बहन के साथ जमकर मारपीट भी की. बहन का कत्ल करने के बाद आरोपी ने अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया, जिसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.

आरोपी के कबूल किया जुर्म

पुलिस जब जोस मैनुअल गुजमैन के घर पहुंची तो वहां हर तरफ खून ही खून था. हालांकि, आरोपी मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन पुलिस ने दूसरे दिन उसे पकड़ लिया. आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि उसने ही अपनी बहन को मौत के घाट उतारा है. उसने बताया कि बहन ने उसके दोस्त के साथ भी संबंध बनाने थे, जिससे वो गुस्से में था. उसने बेसबॉल के बैट से पीट-पीटकर बहन की हत्या कर दी.

 

Trending news