Britain New PM: आज यानी 5 सितंबर को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का ऐलान हो गया. इसमें 46 वर्षीय लिज ट्रस प्रधानमंत्री चुनी गईं. भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे प्रधानमंत्री के नाम की आधिकारिक घोषणा हुई. बता दें कि UK में बोरिस जॉनसन की जगह दक्षिणपंथी अब अगली पीएम बनने जा रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिज ट्रस ने ऐसे जीता चुनाव


कुछ ऐसी है आधिकारिक प्रक्रिया


इसके साथ ही 6 सितंबर यानी मंगलवार को जॉनसन PM हाउस 10 डाउनिंग स्ट्रीट से बतौर प्रधानमंत्री आखिरी भाषण देंगे. इसके बाद महारानी को इस्तीफा सौंपने के लिए स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर रवाना होंगे. फिलहाल, क्वीन एलिजाबेथ यहीं हैं. 96 साल की क्वीन को चलने में दिक्कत है, लिहाजा जॉनसन और लिज दोनों उनके पास जाएंगे. आमतौर पर यह काम बर्मिंघम पैलेस में किया जाता है.


जॉनसन जब क्वीन को इस्तीफा सौंप देंगे. इसके बाद लिज क्वीन से मिलेंगी. पारंपरिक रूप से इस मुलाकात को ‘किसिंग हैंड्स’ सेरेमनी कहा जाता है. हालांकि, इस बार क्वीन की खराब सेहत को देखते हुए यह सेरेमनी सिम्बॉलिक यानी प्रतीकात्मक होगी. शपथ ग्रहण समारोह स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में होगा. आधिकारिक नियुक्ति होते ही नए प्रधानमंत्री वापस लंदन आएंगे. यहां 10 डाउनिंग स्ट्रीट से नए प्रधानमंत्री का पहला भाषण होगा. लंदन के समय के मुताबिक शाम करीब 4 बजे भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री नई कैबिनेट की नियुक्ति करेंगे. क्वीन मंत्रियों को जूम कॉल पर शपथ दिलाएंगी. उनके हेड ऑफ द डिपार्टमेंट मंत्रियों को ‘सील या मुहर’ सौंपने की रस्म पूरी करेंगे. नई कैबिनेट की पहली बैठक बुधवार (7 सितंबर) को होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री पहली बार सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) पहुंचेंगे.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर