Dental implant surgery in Turkey: लोग अपने टेढ़े-मेढ़े दांतों को सही कराने के लिए दातों में ब्रेसेस लगवाते हैं. उन्‍हें ठीक कराने के लिए क्या-क्या जतन करते हैं. मगर एक शख्‍स इतना परेशान था कि वह अपने देश में ढंग का इलाज नहीं करा सका तो सर्जरी कराने तुर्की चला गया. उसने लाखों रुपये खर्च कर दिए. लेकिन जब इलाज पूरा हुआ तो वो सुंदर दांतों की जगह किसी ड्रैकुला या फिर शार्क जैसा दिखने लगा. उसकी तस्‍वीर देखकर जहां कुछ लोग डर रहे हैं तो बाकी लोग उसकी हालत पर तरस खा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैनचेस्टर के मॉडल का फितूर


@vale50plus नाम के ट्विटर हैंडल के जरिए एक ब्रिटिश मॉडल ने अपना दर्द बयान किया है. मैनचेस्टर के इस शख्स का जैक जेम्स है. वो टीवी और कैमरे पर बेहतर दिखने के लिए वो दांत ठीक कराना चाहते थे. लंदन समेत पूरे ब्रिटेन में इसका खर्च बहुत ज्‍यादा था. उन्‍होंने एक डेंटिस्ट को अपने एक्स रे दिखाया. डॉक्टर ने कहा उसके दांतों के अंदर इंफेक्शन है. जिसे ठीक करने में करीब 20 लाख का खर्च आएगा. इसके बाद जैक ने सस्ती सर्जरी कराने के लिए इंटरनेट पर सर्च करने के बाद तुर्की जाने का प्लान बनाया.


लोग बोले भाई ड्रैकुला है क्या?


इस्‍तांबुल में इलाज का खर्च बस 3 लाख आया. इलाज के बाद वो अपना ही चेहरा देखकर डर गया. जैक ने कहा कि वो किसी शार्क की तरह दिख रहा था. उसके दांत काट दिए गए थे. उसने अपनी बात को सोशल मीडिया पर बताया तो लोग बोलने लगे कि वो किसी हॉरर फिल्म के किरदार की तरह ड्रैकुला जैसा लग रहा था. उसने कहा मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि मुझे क्‍या करना चाहिए. उसने डॉक्‍टर से बात की तो उन्होंने कहा कि ये उनकी गलती नहीं है. ये पोस्ट सर्जरी इफेक्ट है. अब इसे ठीक करने के लिए करीब 5 लाख का खर्च और आएगा. 


फिर ऐसे निकाला रास्ता


बहरहाल जेम्‍स ने जैसे तैसे बिल चुकाया और फिर अपने सारे डरावने दांत निकलवा कर नकली दांत लगवाए. अब जेम्‍स दूसरों को तुर्की में हुए धोखे से आगाह कर रहे हैं. उन्होंने कहा, दशकों से ब्रिटेन के बहुत सारे लोग दांतों का इलाज और सस्ती सर्जरी कराने तुर्की या पूर्वी यूरोप के देशों में जाते हैं. लेकिन किसी के साथ शायद ही कभी ऐसा खौफनाक वाकया पेश आया होगा. इसी के साथ जेम्स ने लोगों से किसी सही डॉक्टर से इलाज कराने की अपील की है.