Israel-Hamas War News: इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि युद्धविराम और हमास के कब्जे से सभी बंधकों की रिहाई के लिए हुई शांति वार्ता रचनात्मक रही. प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने रविवार रात एक बयान में कहा कि यूरोप में अमेरिका, इजरायल, कतर और मिस्र की बैठक काफी रचनात्मक थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएमओ ने कहा कि युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए अपनाए जाने वाले समझौते को लेकर अभी भी कमियां हैं और इसे इसी सप्ताह फिर से आगे बढ़ाया जाएगा.


चर्चा में लिया इन लोगों ने भाग
सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के निदेशक, विलियम बर्न्स, मोसाद ख़ुफ़िया एजेंसी के प्रमुख डेविड बार्निया, कतर के प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी और मिस्र के खुफिया प्रमुख अब्बास कामेल ने पेरिस में हुई चर्चा में भाग लिया.


इज़रायली शिन बेन सुरक्षा सेवा के प्रमुख रोनेन बार, साथ ही आईडीएफ के बंधक दूत नित्ज़न अलोन भी चार देशों के शिखर सम्मेलन में थे.


हमास ने रखी है यह मांग
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हमास ने बंधकों की रिहाई की शर्त के रूप में युद्ध को समाप्त करने और सभी आईडीएफ बलों की वापसी की मांग की है, लेकि‍न इजरायल ने इन मांगों को सिरे से खारिज कर दिया है.


इजराइल रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि शांति समझौता दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में युद्ध विराम होगा, इसमें इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में हमास द्वारा सभी बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और बीमार लोगों को रिहा कर दिया जाएगा.


अरब और हिब्रू मीडिया के अनुसार, हमास युद्ध को स्थायी रूप से रोकना चाहता है और इजरायली पक्ष ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया है.


हो चुका है एक बार युद्धविराम
दोनों पक्षों के बीच 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक एक सप्ताह का युद्धविराम हुआ था, इस दौरान हमास द्वारा 324 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में 105 बंधकों को रिहा किया गया था.


गौरतलब है कि पि‍छले साल 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू हुआ जब गाजा पट्टी से हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने इजरायल पर हमला किया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए, इनमें से अधिकांश नागरिक थे.


इस दौरान हमास ने 253 लोगों का अपहरण कर उन्‍हें बंधक भी बना लिया. इसके बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने के लिए गाजा पर हमला किया.


आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक 7 अक्टूबर को हमास द्वारा अगवा किए गए 132 बंधक अभी भी गाजा में रखे गए हैं.


(इनपुट - एजेंसी)