India-Canada Relations: कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे ने मंगलवार को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए भारत के खिलाफ आरोपों को लेकर पीएम जस्टिन ट्रूडो पर कटाक्ष किया. उन्होंने ट्रूडो को सुझाव दिया कि निर्णय लेने के लिए सभी तथ्यों को स्पष्ट रूप से सामने रखें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, पोइलिवरे ने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को सभी तथ्यों के साथ स्पष्ट रूप से सामने आने की जरूरत है. हमें सभी संभावित सबूतों को जानने की जरूरत है ताकि कनाडाई उस पर निर्णय ले सकें.’


'प्रधानमंत्री ने कोई तथ्य नहीं एक बयान दिया'
एएनआई के मुताबिक पोइलिवरे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कोई तथ्य नहीं दिया है. उन्होंने एक बयान दिया है. और मैं सिर्फ इस बात पर जोर दूंगा कि उन्होंने मुझे निजी तौर पर नहीं बताया, जितना उन्होंने सार्वजनिक रूप से कनाडाई लोगों को बताया. इसलिए हम और अधिक जानकारी जानना चाहते हैं.’


पोइलिवरे ने आगे कहा कि यदि अधिक जानकारी प्रदान नहीं की गई तो आरोप असत्य या अविश्वसनीय पाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें ऐसे सबूतों की ज़रूरत है जो प्रधानमंत्री को उन निष्कर्षों पर पहुंचने की अनुमति दें जो उन्होंने कल दिए थे.’


भारत-कनाडा संबंधों में तनाव
बता दें खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भारत-कनाडा संबंधों में तनाव की वजह बन गई है. सोमवार को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि भारत सरकार का कनाडा में एक सिख कार्यकर्ता की हत्या से संबंध हो सकता है. वहीं दूसरी तरफ भारत ने कनाडा के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. इस बीच कनाडा सरकार एक भारतीय राजनियक को निष्कासित कर दिया जिसके जवाब में भारत ने एक कनाडाई राजनयिक को देश छोड़ने के लिए कह दिया.


बता दें खालिस्तान आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक सिख सांस्कृतिक केंद्र के बाहर 18 जून को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.