लंदन: मकड़ी (Spider) के चलते एक शख्स को काफी परेशान होना पड़ा. मकड़ी ने उसके प्राइवेट पार्ट (Private Part) को काट लिया था, जिसकी वजह से वो सूज गया और दर्द करने लगा. शख्स को इसका पता तब चला जब सुबह उठने पर उसने अपने प्राइवेट पार्ट को सामान्य की अपेक्षा ज्यादा बड़ा पाया. डॉक्टरों का कहना है कि दवा दे दी गई है, लेकिन असल स्थिति एक हफ्ते बाद ही पता चल सकेगी.


शुरुआत में कुछ समझ नहीं आया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'डेली मेल' की खबर के अनुसार, ब्रिटेन (Britain) के Leicester में रहने वाले 32 वर्षीय डेनियल बैरी कारपेंटर का (Carpenter Daniel Barry) काम करते हैं. हाल ही में एक दिन जब वो सोकर उठे तो उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट को सामान्य से काफी बड़ा पाया. उस वक्त उन्हें कुछ समझ नहीं आया, लेकिन धीरे -धीरे उसमें भयानक दर्द शुरू हो गया और पस भी नजर आने लगा. इसके बाद घबराए डेनियल डॉक्टर के पास गए. जहां उन्हें पता चला कि ये काम किसी मकड़ी (Spider) का है.


ये भी पढ़ें -राह चलती महिला को पहले कार में खींचा, फिर कर डाला ये हाल; किसी ने नहीं की मदद


डॉक्टर ने दी Antibiotics 


डेनियल बैरी ने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड Tash Singh ने जब उन्हें इस हाल में देखा तो उन्होंने उसे डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी. डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि रात में सोते समय किसी मकड़ी (Spider) ने उनके प्राइवेट पार्ट (Private Part) पर काट लिया होगा, जिसकी वजह से ऐसा हुआ. बैरी ने कहा, 'डॉक्टर ने फिलहाल Antibiotics दी हैं और कहा है कि पूरी तस्वीर एक हफ्ते बाद ही स्पष्ट हो पाएगी'.


Google पर कर बैठे विश्वास


डेनियल भी वही गलती कर बैठे जो आजकल अधिकांश लोग करते हैं, किसी भी समस्या का इलाज पर गूगल पर तलाशना. उन्होंने कहा, 'अपने प्राइवेट पार्ट की ऐसी हालत देखकर मैंने सबसे पहले गूगल किया. जहां मिली जानकारी में कहा गया था कि सात दिनों में सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन अगले दिन जब स्थिति ज्यादा खराब हो गई तब मैं डॉक्टर के पास गया. यदि मैं पहले ही चला गया होता, तो शायद इतनी तकलीफ नहीं सहनी पड़ती.