किंग चार्ल्स-3 की ताजपोशी के ऐतिहासिक क्षण का जश्न, सुनक ने दिया ‘राज्याभिषेक भोज’
King Charles 3 coronation: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने महाराजा चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला की ताजपोशी का जश्न मनाने के लिए सामुदायिक नायकों के वास्ते रविवार को लंदन के डाउनिंग स्ट्रीट में एक भव्य ‘‘राज्याभिषेक भोज’’ का आयोजन किया.
King Charles 3 coronation: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने महाराजा चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला की ताजपोशी का जश्न मनाने के लिए सामुदायिक नायकों के वास्ते रविवार को लंदन के डाउनिंग स्ट्रीट में एक भव्य ‘‘राज्याभिषेक भोज’’ का आयोजन किया.
आमंत्रित लोगों में अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन और ब्रिटिश सिख उद्यमी नवजोत सिंह साहनी भी शामिल थे, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में पर्यावरण अनुकूल एवं हाथ से चलने वाली वाशिंग मशीन परियोजना के लिए ब्रिटेन का प्रतिष्ठित ‘पॉइंट ऑफ लाइट’ पुरस्कार जीता था.
यह भव्य भोज, शनिवार को यहां वेस्टमिंस्टर एबे में हुए राज्याभिषेक का जश्न मनाने के लिए पूरे ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों में आयोजित करीब 50,000 बड़े और छोटे भोज का हिस्सा है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ताजपोशी के ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाने के लिए हमारे राज्याभिषेक भोज के लिए डाउनिंग स्ट्रीट में कुछ अविश्वसनीय सामुदायिक नायकों का स्वागत करते हुए मुझे गर्व हो रहा है.’’
गौरतलब है कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास और प्रधान कार्यालय है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)