‘डेथ जोन’ की जासूसी भी कर सकेगा चीन का नया ड्रोन, परीक्षण हुआ सफल
चीन ने समुद्री सतह से करीब 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर ‘डेथ जोन’ के निकट उड़ान भरने में सक्षम जासूसी ड्रोन का सफल परीक्षण किया है.
बीजिंग: चीन ने समुद्री सतह से करीब 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर ‘डेथ जोन’ के निकट उड़ान भरने में सक्षम जासूसी ड्रोन का सफल परीक्षण किया है. मीडिया में आई एक खबर में इस बारे में जानकारी दी गई. खबर के अनुसार, यह ड्रोन समुद्र तल से करीब 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर अंतरिक्ष के करीब उड़ान भर सकेगा. इस क्षेत्र को विज्ञान में ‘डेथ जोन’ भी कहा जाता है क्योंकि हवा के बहुत कम दबाव और बेहद कम तापमान के कारण यहां उड़ान भरना मुश्किल होता जाता है. यहां बैटरी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बंद होने की पूरी आशंका होती है.
1 अरब डॉलर खर्च कर चीन बनाएगा DNA डेटाबेस प्लेटफॉर्म
हांगकांग के अखबार ‘साऊथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, चीन में विकसित इस नए ड्रोन ने ‘डेथ जोन’ में आने वाली परेशानियों पर काबू पा लिया है. यह सैन्य खुफिया जानकारी एकत्र करने की दिशा में चीन की महत्वाकांक्षी योजना के लिए बहुत बड़ी सफलता है.
‘डेथ जोन’ से सैन्य खुफिया जानकारी एकत्र करना खुफिया एजेंसियों के लिए एक सपने जैसा था, लेकिन इतनी ऊंचाई पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की काम करने की सीमित क्षमता के कारण अभी तक यह संभव नहीं था.